WhatsApp Group Join Now

Breaking News: 10 नवंबर को दिल्ली के लालकिले में होने वाले ब्लास्ट ने सबके होश उड़ा रखे हैं। ब्लास्ट के बाद पुलिस और तमाम जांच एजेंसी जांच में जुट गई हैं। बम धमाका करने वाला आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर नबी था, फिर क्या था पुलिस ने उससे जुड़ी हर एक चीज को खंगालना शुरू कर दिया। डीएनए सैंपल मैच होने के बाद उमर से जुड़े हर एक चीज की जांच की जा रही है। इसी बीच पुलिस को कुछ ऐसा दिखा जिसने होश ही उड़ा दिए: 

Breaking News, मोबाइल में मिले ब्रेन वाश करने वाले वीडियो 

डॉ उमर नबी के मोबाइल फोन में पुलिस वालों को फिदायीन हमले को अच्छा बताने वाले वीडियो मिले हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा उमर नबी का ये फोन बरामद कर लिया गया है। फोन में उमर ने आत्मघाती हमले को लेकर कई तरह के वीडियो बनाएं और इन वीडियो में वो कहते नजर आ रहा है कि आत्मघाती हमला उनके धर्म में सबसे ज्यादा प्रशंसनीय है। ऐसा माना जा रहा है कि लोगों के दिमाग में जहर भरने के लिए इस तरह की वीडियो को बनाया गया है।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के ट्यूटर्स में शामिल था उमर 

I20 कार से आत्मघाती हमला करने वाला उमर अल-फलाह यूनिवर्सिटी का ट्यूटर था। हमले के बाद जांच एजेंसियां हर एक पहलू को गौर से देख रही है, हर एक चीज की जांच हो रही है। इसी बीच उमर के फोन से एक ऐसा वीडियो मिला जिसे देखकर ये समझ आ रहा है कि कितने लंबे समय से उम्र के दिमाग में हमले की प्लानिंग हो रही थी। एक पढ़े लिखे डॉक्टर की ऐसी सोच देखकर वाकई में हैरानी होती है। 

उमर का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

उमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि 2 मिनट का है। इस वीडियो में उमर कुर्सी पर बैठा है और बोल रहा है कि सुसाइड बोम्बिंग को गलत समझा जाता है, ये एक अभियान है जिसमें शहादत शामिल है। इस वीडियो में उसके चेहरे पर किसी तरह की कोई परेशानी है या डर नहीं नज़र आ रहा लेकिन रिकॉर्डिंग के दौरान कई बार वो लड़खड़ाता नजर आया और फिर अचानक से वीडियो बंद हो जाता है। 

Delhi Blast: Video Shows Umar Nabi Endorsing Suicide Bombing Before Attack

इस तरह की वीडियो का शौकीन था उमर

अलकायदा की ओर से जारी आत्मघाती बम विस्फोट और कट्टरपंथियों के वीडियो देखा था उमर। इस तरह की वीडियो से इनफ्लुएंस होकर उमर ने वीडियो बनाएं और आत्मघाती हमले को शहादत का नाम दिया। आपको बता दे जांच अधिकारियों के अनुसार उमर ने ये वीडियो अप्रैल में शूट किया। पुलिस के अनुसार इस तरह के वीडियो बड़े संग्रह का हिस्सा है। फोन को जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया है।