Breaking News: Imran Khan की मौत की खबर सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रही है। इसी बीच एक नई खबर समने आई कि Imran Khan के समर्थक और बहने उनसे न मिलने देने पर आंदोलन पर उतर आयें. पाकिस्तान की राजनीति इतनी खराब हो चुकी है कि पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्षों की हत्या और फांसी दिए जाने की चीज़ें वहां आम बात है। इसी बीच इमरान खान की जेल में हत्या इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके समर्थक आंदोलन पर उतर आए हैं। उनकी बहनें दावा कर रही है कि जब वो अपने भाई से मिलना चाह रही थी तो पुलिस ने उनकी पिटाई तक की है। क्या वास्तव में इमरान खान को जेल में मार दिया गया है या सच्चाई कुछ और है आईए जानते हैं:
Breaking News Imran Khan Death पर क्या कहना है फवाद चौधरी का
Imran Khan news hindi के अनुसार जहां एक तरफ इमरान खान के समर्थक अपने नेता की कुशलता पूछने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, वहीं फवाद चौधरी ने ये बयान दिया है कि इमरान खान की मौत (Is Imran Khan Killed?) की खबर पूरी तरह से गलत है, वो जेल में बंद है और अभी भी जिंदा है। लेकिन फवाद की बात का समर्थकों पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा क्योंकि फवाद चौधरी पीटीआई छोड़ चुके हैं। एक समय था जब फवाद चौधरी के खिलाफ भी इमरान के समर्थक अभियान चला रहे थे। बात दरअसल ये थी कि जब इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था उस समय फवाद चौधरी ने पीटीआई छोड़ दिया था। एक समय था जब फवाद चौधरी इमरान खान के काफी करीब थे, लेकिन बाद में उन्होंने सीन से समझौता कर लिया ताकि वो जेल से बाहर निकल सके। इमरान की सरकार के समय वो देश की सूचना प्रसारण मंत्री थे। इमरान की हत्या की अफवाह पाकिस्तान में खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।
इमारन की बहनों पर हुआ हमला
एक तरफ इमरान खान की मौत की अफवाह पाकिस्तान में आज की तरह फैल रही है, वहीं दूसरी तरफ इमरान खान की तीनों बहनें ये दावा कर रही है कि उन्हें अपने भाई से जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा और पुलिस ने भी उन पर बुरी तरह हमला किया है। आपको बता दे इमरान की बहनों के नाम है अलीमा खान नोरीन खान और उजमा खान, जो ये दावा कर रही है कि पाकिस्तानी पुलिस ने उनके और उनके समर्थकों पर उस समय हमला किया जब वो रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हुए थे और इमरान खान से मिलने की मांग कर रहे थे। आपको बता दे इमरान खान की बहनों का कहना है कि अक्टूबर 2024 की बात से उन्हें उनके भाई से मिलने नहीं दिया जा रहा।
वकील भी नहीं मिल पा रहे Imran Khan से
Pak PM Imran Khan News के बारे में अफगानिस्तान मीडिया में भी इमरान खान की हत्या होने की आशंका की खबर आने लगी है। अभी तक पाकिस्तान की सेना, सरकार या जेल प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। ऐसे में शक गहराता जा रहा है कि आखिर इमरान खान जेल के अंदर कैसे हैं? वो जीवित है या मर चुके हैं। वकीलों का भी ये कहना है कि इमरान खान से वो लंबे समय से नहीं मिल पाए हैं। इमरान खान की वकील का नाम खालिद युसूफ चौधरी है, जो ये कह रहे हैं कि उनकी मुलाकात इमरान खान से नहीं हो सकी और ना ही उन तक कोई जरूरी चीज पहुंचने दी जा रही है।
PTI का दावा
पीटीआई का दावा है कि इमरान खान को जेल में आइसोलेशन में रखा गया है, वो पूरी तरह से अकेले हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने भी सात बार मिलने की कोशिश की, लेकिन उनको भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। ऐसे में PTI भी आरोप लगा रही है कि जेल प्रशासन सेना के अफसर के इशारों पर नाचता है।
