Mahakumbh 2025 से संबंधित भ्रामक सूचना फैलाने के लिए 8 लोगो की आई शामत। प्रयागराज की एक कोतवाली में पुलिस ने 8 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की है, इनमें से 7 X और 1 Instagram के जरिये Mahakumbh 2025 से संबंधित झूठी खबरे फैला रहा था। नगर के ASP ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ दिनों पहले X और Instagram पर महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर वीडियो और पोस्ट्स के जरिए झूठी खबरें फैलाई जा रही थी। जब पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया तो उन्होंने इसकी पड़ताल की और जो सच्चाई सामने आई, जानकार दंग रह जाएंगे आप। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Mahakumbh 2025 को बताया “मृत्यु का महोत्सव”
नगर पुलिस के अनुसार X पर Mahakumbh 2025 का वर्णन “मृत्यु महोत्सव” के रूप करने वालो के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ 2025 में जो भगदड़ हुई थी उसमें एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए और उनके परिजनों को पोस्टमार्टम न करने के लिए मजबूर किया गया। परिवार के परिजन सारे शवो को कंधे पर लेकर जा रहे हैं। जिस शख्स ने ये Post X पर शेयर किया उसका नाम है “बृजेश कुमार प्रजापति”। ये एक झूठा पोस्ट है, इसमे दिखाई गयी घटना नेपाल की है न कि महाकुंभ की।
X पर शेयर किया गया वीडियो
बृजेश कुमार प्रजापति ने X पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बहुत भीड़ दिख रही है और लोग कंधों पर शवो को ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “प्रयागराज महाकुंभ यानी मौत का महाकुंभ।” जांच करने पर पाया गया कि वीडियो प्रयागराज का नहीं बल्कि नेपाल का है। इस पोस्ट का खंडन “महाकुंभ मेला पुलिस” के ऑफिशियल अकाउंट से किया गया।

Instagram पर शेयर किया वीडियो
एक की तरह इंस्टाग्राम पर टाइगर यादव की प्रोफाइल पर भी एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें दिखाया जा रहा है कि मृतकों के शवों को कुंभ मेला की नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। ये भी दिखाया जा रहा है कि जिन्हें नदी में बहाया जा रहा है उनकी सांस चल रही है और किडनी निकाल कर शवों को नदी में भेजा जा रहा है।
पुलिस ने लोगो से की अपील
इस तरह की धमक वीडियो के खिलाफ महाकुंभ प्रशासन सख्त हुआ है। “कुंभ मेला पुलिस” ने लोगों से अपील की है कि बिना तथ्य को सत्यापित किया सोशल मीडिया पर महाकुंभ 2025 के बारे में कोई भी भ्रम फैलाने वाला पोस्ट ना किया जाए। यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर FIR दर्ज की जाएगी और सख्त कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि कुछ समय पहले Mahakumbh 2025 मे हुई भगदड़ से संबंधित भ्रामक पोस्ट X पर की गयी थी।
7 X और एक Instagram Account के खिलाफ दर्ज हुई FIR
फैक्ट चेक करने पर जब न्यूज़ झूठी निकली तो इसका खंडन महाकुंभ मेला पुलिस की तरफ से एक अकाउंट के जरिए किया गया जिन 7 X अकाउंट के खिलाफ एफआईआर की गई है वो हैं
- राजन शाक्य – @RAJJANS206251 (X Account)
- ब्रजेश कुमार प्रजापति– @brajeshkmpraja (X Account)
- सत्य प्रकाश नगर– @Satyapr78049500 (X Account)
- अशफाक खान– @AshfaqK12565342 (X Account)
- प्रियंका मौर्य– @Priyank232332(X Account)
- अभिमन्यु सिंह– @Abhimanyu1305 (X Account)
- आकाश सिंह भारत– @Akashsinghjatav (X Account)
- टाइगर यादव– @tigeryadav519 (Instagram)
सरकार के खिलाफ साजिश- पुलिस प्रशासन
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के Posts के पीछे गहरी साजिश है और वो है उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को खराब करना। आम जनता के मन में महाकुंभ के खिलाफ विद्वेष फैलाने के लिए इस तरह के पोस्ट किया जा रहे हैं। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है। अब देखना ये है कि इस तरह के पोस्ट के जरिए महाकुंभ 2025 के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों के लिए पुलिस क्या एक्शन लेती है।
ये भी पढ़े: Grammy 2025 Winners: भारत का गौरव बढ़ाया चंद्रिका टंडन ने, ये थे समारोह के प्रमुख आकर्षण