WhatsApp Group Join Now

Srinagar Blast Breaking News: दिल्ली धमाके(Delhi Blast) की आग अभी बुझी नहीं थी कि एक बार धमाके की खबर सामने आ रही है। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के पास शुक्रवार रात ऐसा धमाका हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पूरे इलाके को इस धमाके ने दहला दिया। धमाका इतना तेज था कि नौगाम पुलिस स्टेशन की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और बहुत से वाहन जल उठे। आईए जानते हैं पूरी खबर:

कल रात 11:30 बजे हुआ था धमाका 

बात है 14 नवंबर की रात लगभग 11:30 बजे जब नौगाम पुलिस स्टेशन के पास एक जबरदस्त धमाके की गूंज उठी, ये गूंज काफी दूर तक फैली और धमाका इतना तेज था कि वहां आसपास मौजूद वाहनों में आग लग गई, हालांकि मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस धमाके में लगभग 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 29 लोग घायल हो गए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

स्थानीय लोग हैं दहशत में 

धमाके के बाद वहां आसपास रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं। आपको बता दें कि ये धमाका जप्त किए गए एक्सप्लोसिव की वजह से हुआ जिसकी चपेट में कई सुरक्षा जवान भी आ गए। नौगाम पुलिस स्टेशन रिहायशी इलाके के पास था इसलिए इस धमाके की गूंज स्थानीय लोगों तक भी पहुंची जिस वजह से वो दहशत में है। देखिए कितना भयानक था श्रीनगर ब्लास्ट:

BLAST Rocks Srinagar; Nowgam Police Station Linked To Delhi-Faridabad Jaish Probe Heavily Damaged

श्रीनगर धमाका नहीं था आतंकी प्लान 

न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो श्रीनगर में होने वाला धमाका किसी तरह का आतंकी प्लान नहीं था बल्कि पुलिस के द्वारा जप्त किए गए एक्सप्लोसिव की वजह से हुआ। आपको बता दे कि एक्सप्लोसिव की जांच के दौरान ये धमाका हुआ। रिपोर्ट के अनुसार जांच की टीम अमोनियम नाइट्रेट का सैंपल ले रही थी। ज्ञात हो कि बीते दिनों फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट के साथ साथ 2900 किलो का एक्सप्लोसिव जब्त किया गया था।  मरने वालों मे फोरेंसिक अधिकारी भी शामिल है।  श्रीनगर के नौगाम से जैश-ए-मोहम्मद के एक्सक्लूसिव पोस्टर की कॉपी शेयर की गई थी, जिससे जैश-ए-मोहम्मद के डॉक्टर टेरर माड्यूल के ऊपर से पर्दा उठा। 

पूरा देश है खतरे में 

सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही है। जहां भी जैश-ए-मोहम्मद के संगठन से कनेक्शन होने का संदेह होता है वहां छापामारी की जा रही है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य है कि देशभर में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स को खत्म किया जाए।