CBSE 10 Board Exam Tips: अगर आप सीबीएसई बोर्ड के 10th के स्टूडेंट हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी इंपोर्टेंट होने वाला है। पूरे साल बढ़ाने के बाद बहुत जरूरी होता है कि इस बात का Evaluation करना कि CBSE Exam के लिए आपकी Last Minute Strategies क्या हैं? कभी-कभी ऐसा होता है कि अच्छी तैयारी के बावजूद स्टूडेंट्स अच्छे नंबर नहीं ला पाते, ऐसे में ये CBSE Board Exam Tips आपके बहुत काम की हो सकती हैं-
परीक्षा की तैयारी करें इन CBSE 10 Board Exam Tips के साथ-
परीक्षा देने से पहले बहुत जरूरी स्टेप होता है परीक्षा की तैयारी करना। बिना तैयारी के किसी भी परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल हो सकता है। इतना ही नहीं जो स्टूडेंट्स गलत पैटर्न से तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी परीक्षा क्लियर करने में मुश्किलें आ सकती हैं। यदि आपने पूरे साल मन से पढ़ाई की है तो आपको Last Minutes Strategies For CBSE Paper को फॉलो करना चाहिए, जो इस प्रकार हैं-
बनाएं पढ़ने का सही टाइम टेबल(Right Time Table For Studies)
10th Class में अधिकतर स्टूडेंट्स को एक्सपीरियंस नहीं होता की बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन (Board Exam Preparation) कैसे की जाती है? CBSE 10 Board Exam Tips मे सबसे Important Strategy है कि आपके पढ़ने का टाइम टेबल सही हो। पूरे साल आपने जो भी पढ़ा हो उसे सही तरह से रिवाइज करने के लिए सही टाइम टेबल का बनाना बहुत जरूरी है।
New Topic पढ़ना is Not a Good Idea
Last Minute Strategies For Exams का ये बहुत ही महत्वपूर्ण Point है कि CBSE 10 Exam Start हो चुके हैं, तो बहुत जरूरी है कि आप कोई भी नया टॉपिक ना पढ़े। जो टॉपिक्स तैयार हैं उनका ही रिवीजन करें। ऐसे में न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि आप अपने टॉपिक पर कॉन्फिडेंट होकर आंसर कर सकेंगे।
लिखकर करें प्रैक्टिस(Writing Practice)
बहुत सी अनुभवी टीचर्स का मानना है कि बोलकर याद करने से ज्यादा प्रभावशाली होता है लिखकर याद करना। आप परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ लिखने की प्रैक्टिस भी करें। आपके CBSE Exams में ये बहुत कम आने वाला है क्योंकि अच्छी राइटिंग प्रैक्टिस की वजह से आपकी राइटिंग स्पीड अच्छी होगी और आपका एग्जाम छूटेगा भी नहीं।
सूत्रों का अभ्यास करें (Formula Practice)
Maths Subject की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपने फॉर्मूला प्रैक्टिस अच्छी तरह से कर लें। Maths Questions अधिकतर फॉर्मूला पर ही आधारित होते हैं। अच्छी फार्मूला प्रेक्टिस होने से आप हर Question Solve कर पाएंगे। तैयारी करते समय फॉर्मूला रिवाइज करना ना भूले।
मॉक टेस्ट करेगा मदद (Mock Test Practice)
Last Minute Strategies For Exams के लिए जरूरी है कि आप खुद का Evaluation करें। इसके लिए आपकी हेल्प करेगा मॉक टेस्ट। कई बार ऐसा लगता है कि टॉपिक याद होने के बावजूद लिखते समय शब्द नहीं निकलते। इसलिए हर टॉपिक को कंप्लीट करने के बाद उससे रिलेटेड कुछ क्वेश्चन बना ले और मॉक टेस्ट दे’ इसके लिए सैंपल पेपर काम आ सकते हैं।
नींद भी है जरूरी(Sleeping is Important)
CBSE 10 Board Exam Tips में ये सबसे महत्वपूर्ण है कि आपकी नींद पूरी होनी चाहिए। एग्जाम देने जा रहे हैं और नींद लग रही है, ऐसे में न ही आपका मन एग्जाम देने में लगेगा और न ही आपके दिमाग में Questions के Answers आएंगे। एग्जाम देने के एक दिन पहले भरपूर नींद ले जिससे आप फ्रेश उठे और फ्रेश मूड से एग्जाम देने जाएं।
CBSE 10th Board Exams Start हो चुके हैं स्टूडेंट्स को चाहिए कि वो CBSE 10 Board Exam Tips को Follow करें, और कॉन्फिडेंट होकर अपना एग्जाम दें। ऐसा करने से उनकी सब्जेक्ट पर पकड़ मजबूत होगी और वो अच्छे नंबरों से पास होंगे। All The Best!
ये भी पढ़ें: High Blood Pressure को Normal करने मे मदद करेंगी ये Home Remedy, अभी जान लीजिये