Viral Video: Christmas Vacation पर निकली Bachchan family, लोग बोले कहां हैं जया आंटी
WhatsApp Group Join Now

Christmas Vacation पर निकल चुकी है बच्चन फैमिली। Mumbai airport पर Aishwarya Rai aur Abhishek bacchan को उनकी बेटी आराध्य बच्चन के साथ स्पॉट किया गया। इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है क्योंकि पूरी फैमिली को एक साथ देखा जा रहा है, लोग खुशी जाता रहे हैं। इसके साथ ही इन अटकलों पर भी ब्रेक लग गया है जिनमें ये कहा जा रहा था कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों अलग हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Drishyam 3 release date: परिवार के लिए फिर हर हद पार करेंगे Ajay Devgn

Viral Video: Christmas Vacation पर निकली बच्चन फैमिली 

1-2 साल से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। इस तरह की न्यूज़ भी सामने आ रही थी कि तलाक ले रहे हैं। कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि दोनों कपल अलग हो रहा है। पिछले साल भी स्कूल फंक्शन के दौरान ऐश्वर्या राय को अमिताभ बच्चन के साथ में देखा गया, जिसकी बात जैसे अफवाहों को और जोर मिल गया। लेकिन  Christmas Vacation के  लिए निकली Bachchan Family को साथ में देख कर लोग खुश हो रहे हैं। 

Viral Video में विश किया Merry Christmas 

Christmas Vacation पर निकली बच्चन फैमिली को एक साथ देखकर लोग काफी खुश है। इतना ही नहीं आराध्या, अभिषेक और ऐश्वर्या तीनों साथ में छुट्टियां मनाने जा रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे। तीनों ने ब्लैक रंग के आउटफिट पहने थे। ऐश्वर्या ने पेप्स को “Merry Christmas” भी विश किया और वहां से एयरपोर्ट के अंदर चली गई, इस दौरान अभिषेक काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे थे। इस वीडियो में लोग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

Christmas Vacation Viral Video में लोगों का रिएक्शन 

Christmas Vacation Viral Video पर लोगो के कई तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। कोई फैमिली के Outfits पर रिएक्ट कर रहा है तो कोई आराध्या बच्चन की स्टडी पर। एक यूजर ने तो लिख डाला- ‘Jaya Aunty Missing’। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ऐश्वर्या अभिषेक के रिश्ते पर भी कॉमेंट कर रहे हैं। 

Screen से दूरी बनाई Aishwarya ने 

ऐश्वर्या राय इस समय अपनी बेटी की पढ़ाई लिखाई और उसके भविष्य बनाने में पूरी तरह से बिजी है, वो किसी भी तरह के सीरियल, शोज या मूवीस में नजर नहीं आ रही है।  वहीं अभिषेक बच्चन शाहरुख खान के साथ किंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है