Coronavirus New Verient: Covid-19 की दहशत आज भी लोगो में इतनी है कि Coronavirus का नाम सुनते ही लोग काँप जाते हैं। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस(Coronavirus) एक बार फिर से लौट रहा है। हाल ही में एक नए कोरोनावायरस का पता चला है, जिसे वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (Vihaan Institute of Virology) की एक रिसर्च टीम ने खोज निकाला है में। क्या फिर से होगा कोरोना का तांडव? चलिए जानते हैं–
चीन में मिला Coronavirus New Verient (Bat Coronavirus)
Coronavirus New Variant की Breaking News Chine से आ रही है, जहां Bat Coronavirus का पता लगाया गया है। Virologist शी झेंगली की Research Team ने इस Virus को HKU5-CoV-2 नाम दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये नया वायरस भी उतना ही संक्रामक है जितना Covid-19 था। South China Morning की तरफ से जारी की गयी Reports के अनुसार SARS-CoV-2 की तरह HKU5-CoV-2 भी संक्रामक है और मानव से मानव में फैल सकता है।
कई संस्थानों के विशेषज्ञ कर रहे हैं अध्ययन
HKU5-CoV-2 ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। इसका शोध गुआंगजो लैब, गुआंगजो एकेडमी ऑफ साइंसेस, बरहन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी और वहां विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मिलकर किया। Coronavirus New Variant मेरबेकोवायरस सबजेनस से रिलेटेड है। इस नये Virus मे Middle East Respiratory Syndrom (MIRS) Virus भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: Yoga For Joint Pain: बढ़ गया है Uric Acid? करें ये योगासन, मिलेगा लाभ
Coronavirus New Variant के संबंध में वैज्ञानिकों की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। (Dainik Jagaran की रिपोर्ट)। उनके अनुसार चमगादड़ का ये वायरस मनुष्य से मनुष्य में फैल सकता है और उच्च जोखिम पैदा कर सकता है। जानकारी के अनुसार वायरस चमगादड़ से सीधे या किसी होस्ट के जरिए मनुष्य में फैल सकता है। यदि संक्रमित चमगादड़ के किसी डिस्चार्ज ( मल/ मूत्र या लार) के संपर्क में आया जाएगा तो इस वायरस के संक्रमण के उच्च जोखिम हो सकते हैं।
क्या फिर से पहले की महामारी
दैनिक जागरण की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक जानवरों में बहुत से कोरोनावायरस है लेकिन मनुष्यों में इनका ट्रांसमिशन सिर्फ कुछ Virus की वजह से ही संभव है। SARS, SARS-CoV-2 और MERS प्रकार की वायरस मानव जाति के लिए गंभीर है। Coronavirus New Verient भी MERS से संबंधित है इसलिए ऐसा माना जाता है कि संक्रमित हो सकता है। 2019 की तुलना में इस तरह के साथ वायरस के प्रति लोगों में इस समय प्रतिरोधक क्षमता डेवलप हो चुकी है इसलिए ही संभव है कि Coronavirus New Verient महामारी नहीं फैलाएगा।
अलर्ट रहे और स्वच्छता का रखें ध्यान

Coronavirus New Verient की खबरें सामने आ चुकी है, आने वाले समय में वायरस कौन सा कहर बरपा है, इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इसलिए स्वच्छता और सुरक्षा बहुत जरूरी है। यदि आप चाहते हैं कि आपके परिवार को किसी भी तरह का कोई संक्रमण न हो तो अपने घर में हैंड सेनीटाइजर का उपयोग करें।
- समय-समय पर हाथ धोते रहें ताकि आपके हाथों में वायरस या बैक्टीरिया या कोई भी Germs पनपने ना पाए।
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करें और लोगों से फिजिकल डिस्टेंस बनाकर रखें।
- कोरोनावायरस का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। इस समय कोरोनावायरस का बूस्टर डोज भी मौजूद है।
- यदि आपकी तबीयत खराब हो रही हो तो बाहर निकलना बंद कर दें। घर पर ही रहे और जो लोग बीमार हैं उनके सीधे संपर्क में आने से बचे।
- ये सुनिश्चित करें कि आपके घर में सही वेंटिलेशन की व्यवस्था है।