CRPF जवान बने भक्तों के लिए भगवान.. कंधों पर उठाकर घायल भक्तों को पहुंचाया अस्पताल
WhatsApp Group Join Now

CRPF : भारी मानसून के चलते पहाड़ी इलाकों में जन्म व्यवस्था काफी बिगड़ी हुई नजर आ रही है। हाल ही में बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए यात्रा शुरू की गई है। ऐसे में भारी भीड़ का सैलाब बाबा के दर्शन के लिए उमर पाड़ा है। भारी वर्षा वृद्धि के चलते पहाड़ी इलाकों ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे। ऐसे में बादल फटना, पहाड़ों का नीचे डेहना, पत्थरों का पहाड़ से नीचे सरकना, सड़कों का बंद हो जाना ऐसी कई आपदाएं श्रद्धालुओं के लिए मुश्किल का सबब बन रही है।

ऐसे में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले CRPF की 84वीं बटालियन बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए खुद बाबा के रूप में ही नजर आई है। जवानों ने न केवल मानव सेवा की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं की मदद करने का भी पूरा सीमा अपने कर ले लिया है।

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दे कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के चंद्रकोट इलाके में सुबह मध्य प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर गई बस खड़ी हुई पहली अन्य पांच बसों में जाकर टकरा गई, जिससे 36 यात्री घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार सुबह 7:25 बजे हुआ शब्द वालों की बस खाना खाने के लिए चंद्रकोट पर रोकी गई थी। इस समय मध्य प्रदेश से आई बस वहां पहुंची और ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। इसके बाद वह बस खड़ी हुई वहां अन्य पांच बसों में जाकर टकराई जिससे 36 श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे का शिकार हुई इन बसों में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश गुजरात दिल्ली और राजस्थान से आए श्रद्धालु शामिल थे जो की बस के टकराने के बाद बस में ही फंस गए थे। हादसे के तुरंत बाद ही CRPF जवान मौके पर पहुंच गए और घायल श्रद्धालुओं को बसों से अपने कंधों पर उठाकर बाहर निकाल और साथ ही उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया।

CRPF जवानों ने की मदद

इन बसों में घायल पड़े श्रद्धालुओं को CRPF जवानों ने पहले तो कंधों पर उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल तक भी पहुंचने में उनकी मदद की।

हादसे की खबर मिलते ही 84 सी बटालियन के कमांडेंट और रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने जिला अस्पताल में खुद जाकर घायलों को देखा। साथ ही उन्होंने दूसरी बस का इंतजाम करके उन्हें पहलगाम भेजने की व्यवस्था की ताकि वे बाबा अमरनाथ के दर्शन कर पाए।

Read More : इंदौर की 3 साल की बच्ची ने ब्रेन ट्यूमर से लड़ते हुए लिया Santhara, जाने जैन धर्म में क्या है इसका  महत्व?