Delhi Election Result 2025 Latest Update
Delhi Election Result 2025 Latest Update

Delhi Election Result 2025 Latest Update: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोट काउंटिंग अभी पूरी नहीं हुई है लेकिन रुझान आने लगे हैं। बीजेपी(BJP) 39 सीटों से आगे चल रही है वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी 30 सीटों पर राज कर रही है। कांग्रेस का काफी बुरा हाल है उसे सिर्फ एक सीट पर बढ़त हासिल हुई है। रुझानों की माने तो भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। अभी तक Election Commission Of India की तरफ से 69 सीटो के रुझान जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक BJP 42 सीटों और AAP 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। आईए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट

AAP Position in New Delhi Seat

नई दिल्ली की सीट से आम आदमी पार्टी 254 वोट से आगे चल रहे हैं। इस सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे। पहले के रुझानों में केजरीवाल पीछे थे। वही कालकाजी सीट की बात करें तो आतिशी अभी भी पीछे चल रही है। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया तो पटपड़गंज में अवध ओझा बढ़त बनाए हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: Election Commission of India Latest News: ECI की Official Website पर जारी किया जायेगा दिल्ली विधानसभा के चुनाव का रिजल्ट

14 Exit Polls आये सामने

Delhi Result 2025 LIVE Update के अनुसार 14 Exit Polls सामने आ चुके हैं, जिसमें 12 में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है और AAP को दो Exit Polls में बढ़त मिली है। 

Delhi Election Result 2025 Latest Update
Delhi Election Result 2025 Latest Update

5 फरवरी को हुआ था Delhi Assembly Election

ज्ञात होगी बीते 5 फरवरी को दिल्ली असेंबली इलेक्शन हुए थे जिसमें कुल 70 सीटों पर 60.54% मतदान किया गया था। आज इलेक्शन का रिजल्ट निकालना है। कुछ देर में ही रुझान से स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसके सट्टा की धाक जमेगी। 

दोपहर 12:00 बजे तक ये स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे या बीजेपी की होगी वापसी! ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: वोटिंग हुई शुरू, आज के 11 घण्टे अगले 5 सालों के लिये हैं महत्वपूर्ण, Breaking News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *