IMD: मानसून के आने के साथ ही देश भर में कई राज्यों में बारिश से होने वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है भारी बारिश के लिए IMD द्वारा भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Delhi NCR में देखी गई भारी बारिश
7 जुलाई यानी कि आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। मौसम की यह पहली व्यापक बारिश रही। इस बार अनुमान इस समय से पहले ही बारिश ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अब मौसम संबंधी हालात को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में सही मात्रा में बारिश आने के असर नजर आ रहे हैं।
कुछ इस कारण बदली मौसम (IMD) की स्थिति
मौसम में आए इस भारी बदलाव के कारण की बात की जाए तो इसका मुख्य कारण मानसून की रेखा का उत्तर की ओर जाना है जो कि फिलहाल उत्तर भारत पर स्थित है। यह रेखा अरब सागर से नमी को सक्रिय रूप से खींच रही है, जिससे इतनी भारी बारिश देखी जा रही है। इसके साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ रेखा के कारण भी मौसम में इतना तेज बदलाव देखा जा रहा है। आगे भरी आंधी के आसार भी नजर आ रहे हैं।
गर्मी हुई शांत लेकिन बारिश ने किया बेहाल
मौजूदा हालातों में गर्मी से तो थोड़ी राहत मिल गई है लेकिन भारी बारिश से होने वाली परेशानियां धीरे-धीरे करके सामने आने लगी है। अच्छी औसतन बारिश के बाद उमस से तो राहत मिल जाएगी। लेकिन भारी बारिश से होने वाला जल भरा परेशानियों का सबब बन सकता है।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इन जिलों में बारिश के अलर्ट
मानसून के आते ही उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर चालू हो चुका है। अगले 3 दिन के लिए उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है उमस भरी गर्मी को शांत करने के लिए पश्चिमी और पूर्वी से के कई में बारिश के अनुमान लगाए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर समेत अन्य कई जिलों में बारिश के आसार हो रहे हैं। वहीं राजस्थान की बात की जाए तो धौलपुर और भरतपुर में भीषण बारिश का अलर्ट दे दिया गया है।
इसके अलावा शनिवार को राजस्थान के दोष शेखावाटी जैसे इलाकों में तेज बारिश हो चुकी है। वहीं अब मौसम विभाग द्वारा अलवर, अजमेर, दोसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, उदयपुर, चूरू, जालौर और जोधपुर मिलकर 29 जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
Read More : Weather Update: अगले कुछ दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी