Delhi Pollution Latest Update: प्रदूषण के मामले में दिल्ली की दशा सोचनीय हो चुकी है। सोमवार की सुबह दिल्ली की हवा(Delhi Weather Update) गंभीर स्तर तक पहुंच गई। दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर के पास गाजीपुर में स्मॉग की एक परत तक बन गई है। बात करें AQI की तो इस इलाके का 441 तक पहुंच गया, जो वाकई में हैरान कर देने वाला है। दिल्ली की एयर क्वालिटी इतनी खराब है कि यहाँ मॉर्निंग वाक करना जानलेवा साबित हो सकता है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी है। दिल्ली में रहने वाले लोग सांस भी नहीं ले पा रहे।
Delhi Pollution Latest Update: फरीदाबाद का AQI हुआ गंभीर
दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद के प्रदूषण स्तर की बात करें तो स्थिति काफी गंभीर है। फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण लेवल क्रमशः 266, 245 और 205 AQI दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले।
Delhi-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल
Delhi Pollution Latest Update के अनुसार आज सुबह नोएडा का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 460 के ऊपर पहुंच गया जो अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली की हालत काफी चिंताजनक है क्योंकि राजधानी दिल्ली का औसत AQI 453 तक पहुंच गया जबकि कई इलाकों में तो AQI 600 का भी पार कर गया। मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदूषण स्तर इतने खराब लेवल में पहुंच गया है कि ये स्वास्थ्य पर उतना ही खराब प्रभाव डाल सकता है जितना लगातार 10 से 15 सिगरेट पीने पर होता है। गाजियाबाद का AQI 510 दर्ज किया गया है, जो वाकई में चिंताजनक है।
स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें बढ़ी
प्रदूषण स्तर इतना खतरनाक हो गया है कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। गले में खराश और आंखों में जलन जैसी शिकायत बढ़ गई है। बच्चे, बुजुर्ग और हार्ट पेशेंट को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है जिससे सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ रहा है।
ऑनलाइन स्कूल और वर्क फ्रॉम होम शुरू
दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण स्तर (Delhi Pollution Latest Update) के बढ़ते हुए लेवल को देखते हुए प्राइवेट ऑफिसेज और स्कूल के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम शुरू की जाए। इतना ही नहीं दिल्ली में गैप3 की पाबंदियां लागू है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार GAP 3 के तहत दिल्ली सरकार की तरफ से पब्लिक हेल्थ और एयर क्वालिटी प्रोटेक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और पॉल्यूशन कंट्रोल के विभिन्न उपायों को एक्टिव किया जा रहा है।
दिल्ली में विभिन्न इलाकों का Air quality index:
Delhi Pollution Latest Update की माने तो अलग अलग क्षेत्रों का AQI इस प्रकार से है:
जहां वजीरपुर का AQI 459 रहा वहीं रोहिणी का 453 बवाना का 443, अशोक विहार का 433, आनंद विहार का 438, सोनिया विहार का 422 और पंजाबी बाग का 421। Delhi AQI रिपोर्ट्स देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली की कंडीशन वाकई में खतरनाक बनी हुई है।
आखिर क्यों बढ़ रहा है दिल्ली में इतना पॉल्यूशन?
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में पराली जलाने के बाद का असर अभी जारी है। इसके अलावा वाहनों से निकलने वाले धुएं और दिल्ली के इलाकों में चलने वाले निर्माण कार्य की वजह से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। तापमान गिरने की वजह से प्रदूषक जमीन के करीब फस रहे हैं जिसकी वजह से प्रदूषण लेवल बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ क्यों के अनुसार इस स्तर का प्रदूषण काफी हानिकारक है, ये हमारे फेफड़ों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और उनकी क्षमता को कमजोर करता है। इस लेवल के प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों को बचाना बेहद जरूरी है, ये प्रदूषण कैंसर, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, अस्थमा और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
