Gold and Silver Rate Today
Gold and Silver Rate Today

Gold and Silver Rate Today: यदि आप सोने या चांदी के गहने खरीदने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आज सोने या चांदी की कीमतें बढ़ी हैं या घटी है। हमारे देश में रहने वाली हर स्त्री के लिए सोने और चांदी के आभूषण बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। विवाह हो या कोई त्योहार, इन गहनों के बिना सब अधूरा है। यदि आप सोने या चांदी के गहने खरीदने जा रही है तो इन धातुओ के आज के भाव कुछ इस प्रकार से-

Gold and Silver Rate Today (4 February 2025) 

सोने और चांदी की कीमतों का आकलन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है, यही वजह है कि हर दिन इनके कीमतों में परिवर्तन होता है। जहां सोने का भाव प्रति 10 ग्राम के आधार पर तय किया जाता है, वहीं चांदी की कीमत प्रति किलो के आधार पर तय की जाती है। हर राज्य में Gold-Silver Price अलग-अलग होता है। इसलिए जरूरी है कि सोने या चांदी के आभूषण (Gold-Silver Jewellery) खरीदने से पहले देख ले कि आपके शहर में इन धातुओं की कीमत क्या चल रही है? इससे आपके साथ दुकानदार धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे। 

2022 से Gold-Price बढ़े

Gold Price in India की बात करें तो 2022 के बाद हमारी Country में Gold-Price में तगड़ा उछाल आया है। 2022 में 24 कैरेट सोने की कीमत 53000 रुपए थी लेकिन आज सोने की कीमत 70,000 रुपए से भी ऊपर है। कैरेट के हिसाब से तय होती है अलग-अलग कीमतें। आपको बता दे सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है लेकिन अधिकतर इस तरह का सोना Investors ही खरीदते हैं। 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल ज्वेलरी बनाने में किया जाता है जो की 91.6% शुद्ध होता है। हमेशा ज्वेलरी को हॉलमार्क देखकर ही खरीदना चाहिए इससे सोने की शुद्धता का पता चलता है। 

Gold and Silver Rate Today
Gold and Silver Rate Today

Gold and Silver Rate Today in India

पिछले कुछ समय से सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बीते सोमवार को बाजार बंद होने के समय सोना 82086 रुपए की कीमत पर ट्रेंड कर रहा था लेकिन आज सुबह के समय सोने की कीमत 82,704 रुपये पर पहुंच गई। 

वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो बाजार बंद होने के समय सोमवार को चांदी की कीमत थी 93, 533 रुपए प्रति किलो लेकिन आज सुबह बाजार खुलने के समय चांदी की कीमत थी 93,313 रुपए प्रति किलो। इस तरह से देखा जाए तो बाजार खुलने के समय चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 

ये भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ बढ़ाया जायेगा, हर साल मिलेंगे 12000 रुपये, जानिए नई अपडेट

शुद्धता के आधार पर Gold and Silver Rate Today

Gold and Silver Price Today

(According to Purity)

Morning Price
सोना 585 48382 रुपये
सोना 750 62028 रुपये
सोना 916 75757 रुपये
सोना 995 82373 रुपये
सोना 999 82704 रुपये
चांदी 999 93313 रुपये/किलो

Today’s Gold Price in Your City

City Name 22 Carat Gold Price in Rupees 24 Carat Gold Price in Rupees 18 Carat Gold Price in Rupees
चेन्नई में सोना का भाव 77040 84040 63640
मुंबई  77040 84040 63030
दिल्ली  77190 84190 63160
कोलकाता 77040 84040 63030
अहमदाबाद  77090 84090 63070
जयपुर  77190 84190 63160
पटना  77090 ₹84090 63070
लखनऊ  77190 84190 63160
गाजियाबाद  77190 84190 63160
नोएडा  77190 84190 63160
अयोध्या  77190 84190 63160
गुरुग्राम  77190 84190 63160
चंडीगढ़  77190 84190 63160

Gold Silver Price Today in Delhi

दिल्ली शहर की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 7,850 रुपये प्रति ग्राम है। यदि आप 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी खरीदने जाते हैं तो आपको ये 78,250 की कीमत पर मिलेगी। इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 8535 रुपए प्रति ग्राम यानी ₹50000 350 रुपए प्रति 10 ग्राम देखी थी सोने की कीमत में 105 रुपए और 115 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में 18 कैरेट सोने की कीमत 64,020 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 

वही सिल्वर प्राइस (Silver Price Today in Delhi) की बात करें तो दिल्ली शहर में आज के सिल्वर प्राइस है 98,500 प्रति किलो। दिल्ली में ₹1000 प्रति किलो के हिसाब से चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप 1 ग्राम सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने जायेंगे तो उसकी कीमत होगी 98.50 रुपए प्रति ग्राम। 

ये भी पढ़े: Basant Panchami Amrit Snan: Mahakumbh 2025 में लगाएं आस्था की डुबकी, जानिए ताजा अपडेट्स

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *