Grok AI: X को मिला 72 घंटे का समय, से Grok AI के दुरुपयोग को लेकर अब केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। सरकार की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को पत्र लिखा गया है जिसमें सख्त निर्देश लिखे गए हैं कि सोशल मीडिया पर जितने भी अश्लील, अभद्र और यौन से संबंधित कंटेंट है उन्हें 72 घंटे के अंदर हटा लिया जाए।
Grok AI का दुरुपयोग करने वालों की खैर नहीं
एलेन मस्क की कंपनी XAI की तरफ से Grok Chatbot बनाया गया है। इस टूल की सहायता से किसी की भी तस्वीर बनाई जा सकती है और ये टूल सवालों का जवाब देने में सक्षम है। Grok AI को लेकर हाल फिलहाल कई ऐसे मामले भी सामने आए थे, जब इस टूल का दुरुपयोग किया जा रहा था। जिसके लिए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था और सरकार की तरफ से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी और सरकार आ गई अब एक्शन में।
ये भी पढ़ें: Silver Price Hike 2026: चांदी की कीमतों ने छुआ आसमान, जानिए Silver Latest Price के बारे में
Grok AI का दुरुपयोग फर्जी अकाउंट से
कुछ दिनों पहले ये शिकायत सामने आई थी कि कुछ फर्जी अकाउंट के जरिए यूजर्स Grok AI और अन्य जेनरेटिव AI टूल्स का इस्तेमाल करके फेक और अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और इन्हें Social Media X पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इससे महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन तो हो ही रहा है। साथ ही प्राइवेसी और साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं।
X को मिला 72 घंटे का समय
विश्वस्त सूत्रों की माने तो आईटी एक्ट और आईटी रूल्स 2021 के तहत, ये पूरी तरह से स्पष्ट है कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपत्तिजनक गैरकानूनी और अश्लील कंटेंट को होस्ट नहीं कर सकता, इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X को 72 घंटे के अंदर इस तरह के कंटेंट अपने प्लेटफार्म से हटाने होंगे। अगर इस नियम का उल्लंघन बार-बार किया जाता है, तो जुर्माना लग सकता है, साथ ही साथ अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है। कंटेंट अपलोड करने वालों की पहचान होने पर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
सरकार की तरफ से Social Media Plateform X को ये भी निर्देश दिया है कि वो कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम को और मजबूत करे। AI-जनरेटेड अश्लील सामग्री की तुरंत पहचान और ब्लॉकिंग करे, यूज़र्स की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे।
