Dharmendra Preyar Meet Viral Video
WhatsApp Group Join Now

Hema Malini Viral Video: बॉलीवुड के “He-Man” माने जाने वाले धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं है। उनके जाने के बाद दिल्ली में एक प्रार्थना सभा रखी गई। ये हेमा मालिनी के द्वारा आयोजित की गई थी। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट (Dharmendra Preyar Meet) में देश के कई बड़े नेता एक्टर्स और फिल्म मेकर्स भी शामिल हुए। इस दौरान हेमा मालिनी भी अपनी दोनों बेटियों ईशा और आहना देओल के साथ शामिल हुई। धर्मेंद्र जी के जाने के बाद हेमा मालिनी पहली बार माइक पर बोलते नजर आई और उनका लहज़ा काफी टूटा हुआ था। 

Viral Video में रोती दिखी आहना 

धर्मेंद्र प्रेयर मीट का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में अहाना देओल को रोते हुए देखा जा रहा है। इतना ही नहीं ईशा और हेमा की आंखों में भी आंसू है। तीनों लोग काफी इमोशनल थे, लेकिन अपने को संभालते हुए हेमा मालिनी कॉन्फिडेंट होकर प्रेयर मीट में बोल रही थी। उन्होंने इस मौके पर धर्मेंद्र की काफी तारीफ की।

ये भी पढ़ें: Viral Video: मंच पर गिरा ये फेमस सिंगर, फैंस हुए परेशान, 1 सेकंड को लगा…..

एक युग का हुआ अंत 

ज्ञात हो कि बीते 24 नवंबर को धर्मेंद्र हम सबसे अलविदा कहकर पंचतत्व में विलीन हो गए थे, वो 89 साल के थे। धर्मेंद्र के जाने के बाद हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हुआ। 6 दशक से भी लंबे समय तक धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा पर राज किया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने काफी फिल्में एक साथ की लेकिन उनके जाने के बाद हेमा मालिनी तो जैसे टूट सी गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उनकी भावुकता साफ नजर आ रही थी।

अधूरी रह गई आखिरी इच्छा 

धर्मेंद्र ने अपने जीवन में बहुत ही बेहतरीन काम किया ना सिर्फ वो मशहूर एक्टर थे बल्कि उनका व्यक्तित्व भी काफी दिलचस्प था। प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने बताया कि जीवन की आखिरी समय में वह उर्दू शायरी लिखते थे और हेमा मालिनी ने उन्हें सलाह दी थी कि इन शायरी की एक किताब लिखकर वो प्रकाशित कराएंगी। ये जानकर धर्मेंद्र काफी उत्साहित थे लेकिन उनका यह काम पूरा नहीं हो पाया और उससे पहले उनकी डेथ हो गई। 

हेमा धर्मेंद्र की हिट जोड़ी 

Dharmendra Preyar Meet के दौरान हेमा मालिनी ने अपने और धर्मेंद्र जी के यादगार लम्हे भी शेयर किए। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के साथ उनका जुड़ाव 57 साल का था। जब वो फिल्म इंडस्ट्री में नईं आई थी तो उनको सबसे ज्यादा काम करने का अवसर धर्मेंद्र जी के साथ ही मिला और वो बहुत ही भाग्यशाली है कि जिसके साथ उन्होंने फिल्मों में प्यार के सीन किए असल जिंदगी में भी प्यार और जीवनसाथी के रूप में उसका साथ पाया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने लगभग 45 फिल्मों में सा काम किया और उनकी जोड़ी काफी हिट थी फैंस उनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते थे।

ये भी पढ़ें: 19 Minutes Viral Video Leaked MMS ने मचाई गजब की सनसनी! लड़की के सुसाइड की ख़बर से मचा कोहराम!

Hema Malini Emotional Viral Video 

Prayer meet के दौरान स्पीच देते हुए बहुत बार हेमा मालिनी भावुक होती नजर आई। उन्हें हौसला देने के लिए उनकी बेटियां भी स्टेज पर खड़ी हुई थी। हेमा मालिनी ने कहा कि उनका प्यार सच्चा था धर्मेंद्र एक अच्छे जीवन साथी थे। इस दौरान उनकी आवाज कुछ देर के लिए लड़खड़ाई और पीछे खड़ी बेटियों ने उन्हें हौसला दिया। Dharmendra Preyar Meet के इस Viral Video पर उनके फैंस भी Hema जी को हौसला दे रहे हैं।

Dharmendra Prayer Meet | Hema Malini Remembers Late Husband In Emotional Speech