Ind Vs Eng Playing XI 2nd ODI: कटक में ODI Series का दूसरा मैच कल 9 फरवरी को खेला जायेगा। Ind Vs Eng T20 Series में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब सबकी जिज्ञासा बढ़ चुकी है कि ODI Series कौन अपने नाम करेगा। आपको बता दें 7 महीने के बाद भारतीय टीम वनडे क्रिकेट मैच खेलने जा रही है इसलिए ये ODI Series टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आईए जानते हैं दूसरे ODI मैच में इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन सा धुरंधर खिलाड़ी है शामिल?
Ind Vs Eng Playing XI
9 फरवरी को होने वाले दूसरा ओडीआई मैच में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हो सकती है। दरअसल पहले मैच में घुटने में तकलीफ होने की वजह से कोहली मैच से बाहर थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था। ये पहली बार था जब यशस्वी जयसवाल वनडे में डेब्यू किया। लेकिन दूसरे ODI में संभावना है कि Virat Kohali क्रिकेट मैदान पर खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Schedule पर आया एक बड़ा अपडेट, IPL चेयरमैन ने दी जानकारी
Ind Vs Eng Playing XI 2nd ODI: ये प्लेयर बाहर हो सकता है टीम से
टीम इंडिया की तरफ से यदि कटक का मैच विराट कोहली खेलेंगे तो संभावना है कि यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो जाएंगे। टीम की तरफ से Opner के रूप में मैदान पर शुभमन गिल खेलने आ सकते हैं। पहले ODI मैच में उन्हे Player of the Match मिला। शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 97 रन बनाए। अब देखना ये है कि ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्या कमाल करती है।

श्रेयस अय्यर ने पलट दी पारी
नागपुर में होने वाले पहले ODI में एक समय ऐसा आया कि टीम इंडिया के ऊपर प्रेशर हो गया। जब रोहित और यशस्वी आउट हुए तो इंडियन टीम की चिंता बढ़ गई। लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने दमदार पारी खेलकर इंडियन टीम के ऊपर बन रहा दबाव खत्म कर दिया। श्रेयस अय्यर ने ये सिद्ध कर दिया कि वो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं।
IND vs ENG 2nd ODI Dream11 Prediction
टीम इंडिया कटक में होने वाले दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि यदि दूसरे मैच में इंडियन टीम जीत जाती है तो इस सीरीज को जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी। ये हैं Indian Team Expected Playing 11
रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तानी की डोर। इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह , हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी,और कुलदीप यादव शामिल होंगे।
England Team Playing XI
Ben Duckett, Philip Salt, Joe Root – Batter, Harry Brook – Batter, Jos Buttler (कैप्टन), Liam Livingstone, Jacob, Brydon Carse, Jofra Archer, Adil Rashid – Bowler, Saqib Mahmood.
क्या है संभावना?
England vs India की Playing History खंगालने पर पता चलता है कि दोनों देशों के बीच कुल 20 वनडे सीरीज हुई है। जिसमें से 11 वनडे सीरीज में भारत की जीत हुई है और इंग्लैंड की जीत 7 वनडे सीरीज में हुई है। 20 में से दो वनडे मैच ड्रॉ भी हुए हैं। हिस्ट्री देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी भारत सीरीज जीत सकता है।
Eng Vs Ind ODI Series Full Schedule
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच में होने वाली ODI Series के कुल 3 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला गया। वहीं दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में होने वाला है और तीसरा यानि आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि विराट कोहली दूसरे और तीसरे मैच में स्वस्थ होने के बाद टीम की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। कल यानि 9 फरवरी को कटक के Barabati Stadium में India vs England 2nd ODI Match दोपहर 01:30 से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Team India Test Captain: BCCI ढूंढ रही है Team India के लिए नया कप्तान! कौन संभालेगा कप्तानी