IND vs NZ, Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कल Indian Team के साथ-साथ Newzealand भी पहुंच चुकी है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब खिताबी मैच भारत और कीवी टीम के बीच होगा, जो कि 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(Inteenational Cricket Stadium) में खेला जाना है। आपको बता दे 25 वर्ष बाद एक बार फिर से IND vs NZ Champions Trophy Final होगा इससे पहले दोनों ने 2000 में ICC Nockout Tournament Final खेला था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। क्या इस बार भारतीय टीम अपना बदला ले पाएगी? चलिए जानते हैं–
IND vs NZ, Champions Trophy Final, गेम चेंजर बन सकते हैं विराट कोहली
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने में विराट कोहली प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। पिछले मैचों की बात करें तो कोहली की दमदार पारी ही भारतीय टीम के लिए जीत का सबसे बड़ा फेक्टर बनी थी।
IND vs AUS के मैच में जहां ओपनर शुभमन गिल ने मात्र 8 रन ही बनाए, वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस स्थिति में टीम पर प्रेशर बन गया था, जिसे बखूबी संभाला कोहली ने, उन्होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाए। अपनी दमदार पारी में विराट कोहली ने पांच चौके भी लगाए। यदि IND vs NZ, Champions Trophy Final में कोहली का ये दमदार प्रदर्शन देखने को मिलता है तो टीम इंडिया की जीत के चांसेस बहुत ज्यादा हो रहे हैं।
IND vs NZ, फाइनल में कौन होगा कि पर भारी
इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम में फाइनल के दावेदार हैं यदि देखा जाए तो इंडियन टीम इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारी है। न्यूजीलैंड और इंडियन टीम की बात करें तो ये इस Tournament में दूसरी बार होगा जब दोनों टीम में आपस में भिड़ेंगी। दुबई में दोनों टीमो का आमना-सामना 2 मार्च को हुआ था, जिसमें इंडियन टीम की जीत हुई थी। ICC Champions Trophy Tournament 2025 में Newzealand की टीम को भारतीय टीम ने ही हराया है इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम सभी मैच जीती है। इस तरह से देखा जाए तो फाइनल जीतने के चांसेस भारतीय टीम के ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Final: कंगारूओं पर भारी पड़ी भारतीय टीम धमाकेदार जीत के साथ पहुंची फाइनल में
ICC Nockout मैचों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ वर्ष 2021,2019 और 2023 में खेल चुकी है। जिसमें वर्ष 2023 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी थी। वही 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना भी करना पड़ा। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड ने 2021 में WTC फाइनल में भी भारतीय टीम को हराया था लेकिन इस बार इंडियन टीम ज्यादा दमदार है और टीम को मैदान की पिच का अनुभव सबसे ज्यादा है। क्योंकि टीम ने अपने सारे मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले हैं इसलिए हो सकता है कि ये खिताब इंडियन टीम ही ले जाए।
IND vs NZ, Champions Trophy Final के बारे में हमारी ये प्रेडिक्शन सही साबित होते हैं या नहीं, ये तो आने वाला फाइनल मैच ही बता सकता है।