IND vs NZ Head to Head Record
IND vs NZ Head to Head Record

IND vs NZ Head to Head Record: आज चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय ढाई बजे से (2:30 PM) होगी। भारतीय टीम का ये आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होगा। पहले ही टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी पोजीशन मजबूत कर चुकी है। ऐसे में क्या भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा पाएगी? आईए जानते हैं दोनों टीमों का Head to Head Record कैसा है और कौन सी टीम किस पर भारी पड़ने वाली है? 

IND vs NZ कौन सी टीम है तगड़ी?

OneDay Format के मैचों में 118 बार Ind vs Nz का मैच हो चुका है जिसमें New Zealand को Indian Team ने 60 बार मात दी है, जबकि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को केवल 50 बार ही जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 7 मैच ऐसे भी थे जिनमें कोई Result ही सामने नही आया। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा। आंकड़ों के लिहाज से ये कहा जा सकता है की New Zealand पर भारतीय टीम अधिकतर भारी रही है। अब ये मैच कैसा होने वाला है वो तो दोनों टीमों का परफॉर्मेंस ही तय करेगा। 

होगी कांटे की टक्कर

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) में इंडियन टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मुकाबले में इंडियन टीम ने बांग्लादेश को मात दी वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को इंडियन टीम ने 6 विकेट से हराया। आज यानि 2 मार्च को IND vs NZ का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होना है। यदि भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो वो Group A में टॉप पर रैंक करेगी। आज दोनों ही टीम सेमीफाइनल के साथ-साथ टॉप पर रैंक करने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर सकती हैं। 

ICC Event IND vs NZ Head to Head Record

भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने अपने ग्रुप में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर Last Four क्वालीफाई कर लिया है। इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीम में पूरी तरह से तैयार है लेकिन यदि हम आईसीसी इवेंट के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि New Zealand 10-5 से आगे है और इसमें WTC Finals भी शामिल है। 

25 साल बाद फिर से होंगे आमने-सामने

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड का ये मैच 25 साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2000 में IND Vs NZ का Champions Trophy का मैच खेला गया था जो कि केन्या के नैरोबी में हुआ था। ये टूर्नामेंट का फाइनल मैच था लेकिन इस मैच को भी न्यूजीलैंड ने ही जीता था। 

IND Vs NZ क्या कहते हैं Last 5 Matches के आकड़े

पिछले पांच मैचों के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि भारतीय टीम का दबदबा न्यूजीलैंड पर काफी ज्यादा रहा है। पिछले पांचो वनडे मैच इंडियन टीम के नाम रहे हैं।

  • 2023 में इंडियन वर्सेस न्यूजीलैंड का वनडे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल खेला गया था,जिसमें भारत ने 70 रनों से जीत हासिल की थी। 
  • इसके अलावा भारत बनाम न्यूजीलैंड का 2023 फाइनल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चार विकेट से जीती थी। 
  • वर्ष 2023 में होने वाले वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रनों, 12 रनों और 8 विकेट से भी जीत हासिल की। 
  • IND vs NZ Head to Head Record की माने तो दोनों टीम के बीच हुए मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी हो सकता है

ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma Throwback Video viral: तलाक की खबरों के बीच वायरल हुए ऐसे वीडियो, लोग कस रहे हैं ताने

Indian Team: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

New Zealand: मिचेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, विल ओ’रूर्के, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, विल यंग, केन विलियमसन, जैकब डफी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *