India Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों के ज़रिए उकसावे की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन हर बार भारत ने संयम के साथ सटीक और करारा जवाब देकर ये साफ कर दिया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। India Pak Tension के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और अन्य सीमावर्ती इलाकों में बीते 12 घंटों में तनाव काफी बढ़ गया है।
India Pak Tension के चलते ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से घबरा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pak Tension) ने एक नया मोड़ तब लिया जब शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए। हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी ने पाकिस्तान की इस हरकत को पूरी तरह नाकाम कर दिया और सभी हमलों को समय रहते निष्फल कर दिया।
पाकिस्तान की हिमाकत और भारत की जवाबी कार्रवाई
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
(Source – Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार देर रात जालंधर में करीब 2 बजे छह धमाके हुए। इसके बाद आर्मी कैंप के पास एक ड्रोन देखा गया और पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसी प्रकार अखनूर और उरी में भी ड्रोन अटैक की कोशिश की गई।
भारत ने पाकिस्तान द्वारा छोड़ी गई फतेह-1 मिसाइल को भी मार गिराया। जम्मू और उधमपुर में मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने इन सभी को निष्फल कर दिया।
36 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश, 300 से ज्यादा ड्रोन भेजे
विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों से घुसपैठ की कोशिश की और 300 से ज्यादा ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी के अनुसार, पाकिस्तान का मकसद भारत की वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी हासिल करना था। ये ड्रोन तुर्किये से प्राप्त बताए जा रहे हैं।
एयरस्पेस बंद, भारत सतर्क
India Pak Tension के चलते भारत ने 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया है। जिन राज्यों में एयरस्पेस सस्पेंड हुआ है, उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
पाकिस्तान भी भारत की कार्रवाई से डर गया है। उसने 10 मई तक अपने एयरबेस और सिविलियन फ्लाइट्स को बंद कर दिया है। भारत ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के जलालपुर, मुरीद और अन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है।
रावलपिंडी-पेशावर में धमाके, पाकिस्तान में दहशत
#WATCH | Houses and properties in Jammu & Kashmir’s Uri have been severely damaged in Pakistani shelling, which are being targeted towards civilian areas. pic.twitter.com/OQeuzN4ZBv
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pak Tension का असर अब पाकिस्तान के अंदर भी साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रावलपिंडी, पेशावर और नूर खान एयरबेस के आसपास देर रात जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घबराए हुए लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए और हर तरफ अफरा-तफरी फैल गई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता को सामने आकर यह स्वीकार करना पड़ा कि कुछ संवेदनशील स्थानों को भारत की ओर से निशाना बनाया गया है। हालांकि भारत सरकार की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
शहीद अधिकारी और देश का गुस्सा
India Pak Tension के बीच पाकिस्तान की ओर से किए गए एक हमले में राजौरी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राजकुमार ठाकुर की शहीद हो गए। वे हाल ही में उपमुख्यमंत्री के साथ दौरे पर गए थे। सीएम उमर अब्दुल्ला ने शोक व्यक्त किया है।
भारत ने इसके जवाब में जम्मू के पास पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया। यही वे ठिकाने थे जहां से ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे थे।