ITR: आयकर से जुड़ी बड़ी खबर के अनुसार इस साल इनकम टैक्स पेयर के लिए ITR की प्रोसेसिंग सबसे बड़ा चिंता का विषय बन गई है। समय पर रिटर्न दाखिल करने के बावजूद अभी तक उन्हें स्टेटस पेंडिंग फॉर प्रोसेसिंग ही दिखाई दे रहा है। और तो और कुछ टैक्स पेयर्स को रिफंड भी नहीं मिला। जब शिकायतें बढ़ती दिखी तो आयकर विभाग ने प्रतिक्रिया दी है। यदि आप भी ITR को लेकर परेशान हो रहे हैं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें:
ITR भरे महीनों हो गए, लेकिन रिटर्न नहीं हुआ प्रोसेस
बहुत से टैक्स पेयर्स की तरफ से शिकायत आ रही थी उन्होंने काफी लंबे समय पहले आइटीआर भर दिया है लेकिन उनका रिटर्न प्रोसेस नहीं किया गया। ई-वेरीफिकेशन पूरा होने के बावजूद रिटर्न प्रोसेस ना होना या रिफंड ना मिलना एक बड़ा चिंता का विषय था। TAX Payers को अनावश्यक देरी हो रही है और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: बहुत कुछ कर देंगे मिस अगर नहीं जाना इन 2 LIC New Schemes के बारे में, मिलेगा करोड़ों का लाभ
इनकम टैक्स विभाग ने दिया जवाब
आयकर विभाग की तरफ से जब देखा गया कि ITR को लेकर लोग काफी सवाल खड़े करने लगे हैं, तो हाल ही में उसकी तरफ से जवाब आया है कि रिटर्न अभी भी प्रोसेस किया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग की तरफ से ये स्पष्ट किया गया की ITR की जांच प्रक्रिया कंप्यूटर पर आधारित होती है, जिसमें डिडक्शन, टैक्स क्रेडिट और क्लेम्स की जांच की जाती है इसलिए प्रोसेसिंग में समय लग सकता है।
Tax Payers रखें धैर्य
आईटीआई विभाग की तरफ से टैक्स पेयर से अनुरोध किया गया है कि वो धैर्य रखें कानून के तहत टैक्स पेयर्स ने जिस वित्तीय वर्ष के लिए रिटर्न दाखिल किया है उसके खत्म होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्रोसेस करने के लिए 9 महीने का समय लेता है। जैसे ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से टैक्स पेयर्स को सूचना भेज दी जाएगी। इतना ही नहीं टैक्स पेयर्स को इनकम टैक्स विभाग ने भरोसा दिया है कि रिटर्न प्रोसेसिंग तय समय में पूरी हो जाएगी, इस संदर्भ में टेंशन लेना नहीं चाहिए।
कब तक मिल सकता है ITR Refund?
बीते दिनों मिली न्यूज़ के अनुसार CBDT अध्यक्ष की तरफ से टैक्स पेयर को दिसंबर 2025 तक की समय सीमा दी गई थी और उन्होंने यह भी बताया था कि यदि किसी व्यक्ति के क्लेम में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है तो दिसंबर 2025 के अंत तक उनके वैलिड रिफंड हर हाल में जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दे इनकम टैक्स की पोर्टल से मिली आंकड़ों की जानकारी के अनुसार इस बार 8.18 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जिनमें कि 7.87 करोड़ का वेरिफिकेशन हो चुका है और 6.95 करोड़ प्रोसेस किया जा चुके हैं। काफी रिटर्न प्रोसेसिंग के लिए भी अटके हुए हैं ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा
