ITR Refund Delay: क्या आपने कभी सोचा है कि आयकर रिफंड कई बार इतनी देर से क्यों आता है? अगर नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि आज हम आपको  उन सामान्य कारणों के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे जिसकी वजह से आपका इनकम टैक्स कई बार उम्मीद से ज्यादा देरी से आता है। आईए जानते हैं आखिर किन वजहों से आपका ITR Refund Delay होता है?

बैंक की वजह से होता है ITR Refund Delay:

कई बार ऐसा होता है कि बैंक में Pre-validation पूरा नहीं हो पता और इस वजह से रिफंड नहीं पहुंच पाता या फिर अगर आपका खाता inactive है तो भी रिफंड में डिले हो सकता है।

यदि आपने अपने पुराने बकाया टैक्स को क्लियर नहीं किया तो रिफंड रोका जा सकता है, जब तक आप पुराना टैक्स क्लियर नहीं कर देते। इतना ही नहीं E-Verification की वजह से भी आपका रिफंड में देरी होती है क्योंकि E-Verification ना होने की वजह से प्रोसेसिंग आगे नहीं बढ़ पाती।

इस बार ITR Refund Delay क्यों हो रहा है?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस साल रिटर्न की बारीकी से चार्ज की जा रही है, खासकर ऐसे रिटर्न जिनका अमाउंट ₹20000 से ज्यादा है। सही डीटेल्स चेक करने और फ्रॉड को रोकने के लिए ज्यादा समय लग रहा है। 16 सितंबर 2025 को रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है उसके बाद जितने भी रिटर्न आए हैं उनके प्रोसेसिंग करना भी देरी का एक कारण है।

ITR Refund को कैसे चेक करें?

अगर आप भी ITR Refund Status को चेक करना चाहते हैं तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपना रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई फाइलिंग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और अपने पैन और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। ध्यान रहे कि आपका पैन आधार से लिंक होना चाहिए। इसके बाद आपको E-Filing Section में जाकर इनकम टैक्स रिटर्न के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, अब आपको व्यू फाइल रिटर्न का एक ऑप्शन दिखेगा जिसको सेलेक्ट करके आप लेटेस्ट रिटर्न को सेलेक्ट करें और जैसे ही आप व्यू डीटेल्स पर क्लिक करेंगे आपको आपका इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस दिखने लगेगा।