japanese baba venga scary prediction
japanese baba venga scary prediction

Japanese Baba Venga ही सिर्फ अपनी भविष्यवाणियों को लेकर की मशहूर नहीं है। बल्कि इस दुनिया में कई सारे ऐसे बड़े-बड़े भविष्यवक्ता रहे हैं। जिनके जरिए भविष्यवाणियां भी सच होती हुई दिखाई दी है। इन्हीं में से एक नाम है रियो तात्सुकी का जिन्हें जापानी baba venga के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल तात्सुकी की इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में 5 जुलाई 2025 को एक बड़ी आपदा आने की बड़ी भविष्यवाणी करती है। जिसके चलते लोगों के मन में डर का माहौल भी पैदा हो गया है।

जानिए आखिर कौन है ये रियो तात्सुकी

दरअसल रियो तात्सुकी जापानी जापानी मंगा के कॉमिक के कलाकार हैं। रियो तात्सुकी ने 1999 में ‘The Future I Saw’ नाम की एक मंगा कॉमिक प्रकाशित की थी। हालांकि इस कॉमिक में उन्होंने भविष्य में आने वाली सभी घटनाओं की भी भविष्यवाणी की थी जिसमें से कुछ घटनाएं सच भी साबित हुई है। इसके बाद से ही वहां के लोगों के बीच में डर का माहौल है और वहां के लोग इन्हें Japanese Baba Venga कहने लगे हैं।

5 जुलाई 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल रियो ने अपनी कॉमिक में 5 जुलाई 2025 को लेकर के एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि 5 जुलाई 2025 को जापान और फिलिपींस के बीच समुद्र के अंदर एक बहुत बड़ी दरार आने वाली है। जिससे बड़ी आपदा भी दिखाई दे सकती है। हालांकि Japanese Baba Venga की भविष्यवाणी के चलते जापान में डर का माहौल है और पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखी जा रही है।

इस वजह से चर्चा में है रियो तात्सुकी कि यह भविष्यवाणी

दरअसल रियो की इस भविष्यवाणी को लेकर के लोग इसलिए भी ज्यादा डरे हुए हैं क्योंकि उनकी कई सारी पुरानी भविष्यवाणी भी सच-सच हुई है। जापानी बाबा वेंगा ने साल 1991 में 1991 में क्वीन बैंड सिंगरफ्रेडी मर्करी मौत की भविष्यवाणी की थी। जो सच साबित हुई।इतना ही नहीं उन्होंने सन 1995 में को भूकंप की भविष्यवाणी की थी जिसके चलते हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

मांगा कॉमिक में 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी की भी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई है। हालांकि उनकी कॉमिक में कोविड-19 की भी भविष्यवाणी थी जो एक बहुत बड़ा सच है। इसी के साथ ही जापानी बाबा वेगा प्रिंसेस डायना की मौत को लेकर के भी भविष्यवाणी की थी जो की पूरी तरह से सच साबित हुई है।

प्रशासन ने जनता को दिया आश्वासन

हालांकि रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी को लेकर के जापान के प्रशासन ने से नज़रंदास करने की अपील की है। मियागी प्रांत के गवर्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह भविष्यवाणी पूरी तरीके से गलत है इसका कोई भी खास वैज्ञानिक आधार नहीं है। कृपया इस तरीके की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए।

यह भी पढ़ें: GOLD RATE की कीमतों में आई भारी गिरावट, अगर करना चाहते हैं इन्वेस्टमेंट तो है यही है सही मौका..