Jee Mains Result 2025: स्कोर कार्ड और रैंक देखने के लिए इस वेबसाइट पर करें Login
Jee Mains Result 2025: स्कोर कार्ड और रैंक देखने के लिए इस वेबसाइट पर करें Login

Jee Mains Result 2025: Jee Mains Examinations दे चुकी उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार था इसके रिजल्ट का। ऐसी उम्मीद जताई जा रही कि NTA की तरफ से जल्द ही JEE Mains रिजल्ट 2025 जारी किया जा सकता है। जिन कैंडीडेट्स ने परीक्षा दे दी है, उन्हे परिणाम देखने के लिए JEE Mains Result Login का इस्तेमाल करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। 

Jee Mains Result 2025 जल्द आयेगा

Careers360 की Website पर दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन मोड में होने वाली Jee Mains 2025 Exam Result लॉगइन लिंक 10 फरवरी 2025 को Active था। लेकिन बाद में NTA की तरफ से इस लिंक को हटा लिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एक बार फिर से प्राधिकरण की तरफ से JEE Mains 2025 Result जारी किया जा सकता है। 

जनवरी में हुई थी परीक्षा

NTA Session 1 के लिए JEE Mains Examination 22 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक आयोजित कराए गए थे। Live हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार 4 फरवरी को JEE Mains Answer Sheet ऑनलाइन अपडेट की गई थी। 

ये भी पढ़े: AI Summit की शुरुआत होगी आज, इन चीजो पर होगी दुनिया की नज़र

6 फरवरी तक Subject Window थी Open

JEE Mains Session 1 के लिए 4 फरवरी को आंसर शीट जारी करने के बाद ऑब्जेक्शन विंडो को 6 फरवरी तक के लिए ओपन किया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने आपत्ति दर्ज की थी, उनको सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की एक पैनल की तरफ से चेक किया गया था और एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की तैयार की गई थी जिसके आधार पर रिजल्ट भी तैयार किया जाएगा।

कैसे चेक करें Jee Mains Result

Jee Mains Result 2025 Official Website पर जाकर चेक किया जा सकता है।  इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

सबसे पहले आपको Jee Mains Result 2025 Official Website पर जाना है। 

आपको होम पेज पर Jee Mains से संबंधित लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें। 

अब आपको दिए गए फॉर्म में अपने आवेदन संख्या, पासवर्ड और DOB Enter करनी होगी। 

अब आप जी रिजल्ट में दिए गए सभी डिटेल्स को चेक करें और स्कोर कार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। 

इस तरह से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Jee Mains Result को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं। 

Jee Mains Result 2025: स्कोर कार्ड और रैंक देखने के लिए इस वेबसाइट पर करें Login
Jee Mains Result 2025: स्कोर कार्ड और रैंक देखने के लिए इस वेबसाइट पर करें Login

ये भी पढ़े: Jio Missed Call Scam Alert! चेतावनी, हो जाएं सावधान! वरना हो सकती है बड़ी मुश्किल

जल्द ही NTA Active करेगी Jee Mains Link

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से ऑफिशल वेबसाइट पर Jee Mains के लिंक को जल्द ही सक्रिय कर दिया जाएगा। सेशन 1 के रिजल्ट की जांच करने के लिए आपको अपने पास आवेदन नंबर और  रजिस्ट्रेशन के समय जनरेट किया गया पासवर्ड की डिटेल्स रखनी है। Jee Mains Result देखते समय आपको रोल नम्बर के साथ-साथ अपना नाम, आपके माता-पिता का नाम, श्रेणी और राष्ट्रीयता, जन्म तिथि, और पात्रता का राज्य कोड दर्ज करना है। 

Jee Mains के बाद क्या है Option

Jee Mains Result Out होने के बाद जोसा, सीएसएबी काउंसलिंग के तरफ से आईआईटी, एनआईटी और अन्य गवर्नमेंट या सेल्फ फाइनेंस टेक्निकल Colleges में एंट्री के लिए आवेदन किया जा सकता है। JEE Mains Exam Clear करने वाले Top 2.5 Lakh Candidates को JEE Advance Exam के लिए आवेदन करना होता है।  Topper के बारे में जानकारी www.jeemain.nta.nic.in पर देखी जा सकती है। 

लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Jee Mains Session 1 Result 2025 कल यानी 12 फरवरी को आउट हो सकता है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े: Magh Purnima 2025: पूर्णिमा कब है? जानिए Poornima में क्यो शुभ होता है गंगा स्नान?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *