Kumar Vishwas: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की कुछ ऐसी चुटकुले कि लोग सुनकर हैरान रह गए। मौका था अटल बिहारी वाजपेई जयंती की पूर्व संध्या का, जब लखनऊ में एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया था। इस दौरान मशहूर कवि कुमार विश्वास भी बुलाए गए। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत राज्य के बड़े तमाम नेता मौजूद थे। इस दौरान बगैर मेहनताना कार्यक्रम में आने का इशारा करते हुए कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कहा कि सभी ठहाके लगाने लगे.
ये भी पढ़ें: 1 Minute 22 second Viral Video: बरेली में चर्च के सामने हुई हनुमान चालीसा, क्रिसमस डे पर हुआ बवाल
Kumar Vishwas ने बोला “मेरा आर्थिक और भावनात्मक शोषण हो रहा है”
कार्यक्रम के दौरान चुटकी लेते हुए Kumar Vishwas कहते हैं कि “ 2017 से बृजेश पाठक जिस तरह से मेरा आर्थिक और भावनात्मक शोषण कर रहे हैं उसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। एक आध बार तो मैंने प्रयास किया कि मैं यहां से बच जाऊं और ऐसी जगह जाऊं जहां मेरा ठीक-ठाक सम्मान हो, लेकिन जब उनकी नहीं चलती तो ये महाराज जी का नाम लेते हैं और कहते हैं महाराज जी आएंगे देख लीजिए। फिर मुझे लगता है कि शासन तो महाराज जी का ही है। सम्मान से बुला रहे हैं चले जाओ, वरना सम्मन से भी बुला सकते हैं.”
बजट भाषण में यह लाइन नहीं बोली गई
काव्य पाठ का आयोजन हो रहा था और इस दौरान Kumar Vishwas बोलते हैं कि आज का मैं बजट भाषण सुन रहा था और देखा कि बजट में ये हुआ और वो हुआ। पूरा भाषण इस चक्कर में सुन डाला कि इस बार बजट में हमने बृजेश पाठक को पैसे दिए कि कुमार विश्वास को दिया करो, ये वाली लाइन आई ही नहीं।
Kumar Vishwas ने बीजेपी की तुलना की कूड़ा साफ करने वाले से
Kumar Vishwasनहीं बीजेपी में अलग-अलग पीढ़ियां के नेताओं की तुलना कर डाली। पार्टी में दो-तीन प्रकार की पीढ़ियां आई जैसे कि आडवाणी जी की पीढ़ी, अटल जी की पीढ़ी या जोशी जी की पीढ़ी। इसके बाद आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की पीढ़ी। योगी आदित्यनाथ की पीढ़ी और देवेंद्र फडणवीस सभी के दृष्टिकोण में अंतर है जहां अटल जी कहते थे कि कोई घर पर कूड़ा फेंके तो स्वयं साफ कर दो। वही मोदी राजनाथ की पीढ़ी रहती है आपके घर पर कोई कूड़ा फेंके तो उससे ही साफ कराओ। आप भी देखिए ही वीडियो:
