Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार लगातार लाड़ली बहनों के लिए काम कर रही है। पहले से ही मध्यप्रदेश में बहनों के लिए कई योजना चल रही है। इस बीच अब मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी है और बहनों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
Ladli Behna Yojana: हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए
इसको लेकर सीएम यादव ने सदन में कहा कि कोई लाड़ली बहन अगर रेडीमेड गारमेंट में काम करेगी तो उसे सरकार के द्वारा हर महीने 5 हजार रुपए महीना इंसेंटिव दिया जाएगा। वहीं, 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 में गैस सिंलेडर देने के लिए 769 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है।
Ladli Behna Yojana के लिए 18869 करोड़ रुपए का प्रावधान
इससे पहले बुधवार को पेश हुए बजट में Ladli Behna Yojana का लाभ ले रही हितग्राहियों को केंद्र सरकार की और से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana), जीवन सुरक्षा योजना (Jeevan Suraksha Yojana) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जोड़ने का फैसला लिया गया था। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए 18869 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
पहले भी की थी घोषणा
गौरतलब है कि, 10 जनवरी को सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि इंडस्ट्री में 5 हजार प्रति लेबर इंसेटिव देने जा रहे हैं। हमारी जो घोषणा है संकल्प पत्र में कहा है उससे भी बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और साथ ही साथ युवा शक्ति का संकल्प लिया था। ताकि युवा, महिला, किसान और गरीब सभी के जीवन में बदलाव आए।
ये भी पढ़ें: Holi Rashifal 2025: इन 5 राशियों की बदलेगी किस्मत, धन की होगी वर्षा!