Lava Play Max Smartphone
WhatsApp Group Join Now

Lava Play Max Smartphone: जबसे भारतीय टेक मार्केट में Lava Play Max को लांच किया गया है, राइवल्स की तो नींद ही उड़ गई है। कल यानि 9 दिसंबर 2025 को लावा का ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। ड्यूल कैमरा सेटअप, 5000 mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ मिल रहा है इस स्मार्टफोन में। बात करें कीमत की तो लावा के अन्य फोन की तरह इसकी कीमत भी काफी बजट रेंज में है। अगर आप भी लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Lava Play Max Smartphone के स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स जान लेनी चाहिए:

Lava Play Max Smartphone की डिस्प्ले 

Lava Play MAX स्मार्टफोन की मार्केट में एक आइडियल स्मार्टफोन बनाकर लॉन्च किया गया है। 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ ये स्मार्टफोन 120 Hz का रिफ्रेश रेट देता है। ये डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला हैंडसेट है यानि आप इस स्मार्टफोन में एक साथ दो नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ चलती है इस पर वीडियो देखने का एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Redmi 15C 5G Smartphone: राइवल्स की खटिया खड़ी करने आ गया है रेडमी का ये स्मार्टफोन

Battery Capacity 

बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल कर गया है, जिसके साथ मिलता है 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम। इतना ही नहीं कंपनी ने इसे IP54 की रेटिंग दी है यानि धूल और पानी का प्रभाव इस फोन पर नहीं पड़ता. 

Lava Play Max Smartphone का प्रोसेसर 

प्रोसेसर की बात करें तो Lava Play Max  स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm के चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये Combination मल्टीटास्किंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। Lava के इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर इतना दमदार है कि लंबे समय तक चलाने पर भी ये फोन लैग नहीं करेगा। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर रन करता है इसमें किसी भी तरह के ब्लाटवेयर एप्स नहीं दिखेंगे।

लावा प्लेमेक्स स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट 

बात करें स्टोरेज वेरिएंट की तो इसमें 6GB और 8GB RAM का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। इतना ही नहीं अगर आपको स्टोरेज बढ़ानी है तो आप इसमें 1TB तक का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।

कैमरा है कमाल का 

Lava Play Max Smartphone में कंपनी की तरफ से 50MP के पावरफुल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार ये कैमरा AI सपोर्टेड है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन जैसा फीचर भी शामिल है। कैमरा क्वालिटी इतनी बेहतरीन है कि इससे 38 Fps पर 4k recording की जा सकती है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होने वाला है, जिससे बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का आनंद उठाया जा सकता है।

Specifications 

Features Details
Display(डिस्प्ले) 120Hz | 6.72-inch FHD+ AMOLED
Processor(प्रोसेसर) MediaTek Dimensity 7300
RAM + storage Verients 6GB | 128GB and 8GB | 128GB
Rear camera (बैक कैमरा) 50MP with AI feature
Front camera(फ्रंट कैमरा) 8MP Capacity
Battery (बैटरी कैपेसिटी) 5,000mAh
Charging capacity (चार्जिंग कैपेसिटी) 33W
Operating system (OS) (ऑपरेटिंग सिस्टम) ANdroid 15 (stock version)
IP rating IP54 (धूल और पानी से मिलेगी सुरक्षा)

Lava Play Max Smartphone की कीमत

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि देसी कंपनी लावा अपने अधिकतर स्मार्टफोन को बजट रेंज में ही लॉन्च करती है। बात करें लव प्ले मैक्स (Lava Play Max Smartphone) की तो इसकी शुरुआती कीमत है 12,999/- जिसमें आप इसका बेस वेरिएंट खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। Lava को आप रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लावा की तरफ से पूरे इंडिया में फ्री होम डिलीवरी सर्विस भी ऑफर की जा रही है, तो आप क्यों पीछे रहे।  इस सर्विस का जरूर लाभ उठाएं और खरीद लाएं Lava Play Max Smartphone।

Variant Price Two Colour options
6GB RAM + 128GB Internal storage 12,999/- Deccan Black

Himalayan White

8GB RAM + 128GB Internal storage  14,999/-