LIC New Schemes
WhatsApp Group Join Now

LIC New Schemes: एलआईसी की तरफ से दो नई योजनाओं को लांच किया गया है जिसमें बीमा के साथ-साथ मिलती है बचत की गारंटी। जी हां! हम बात कर रहे हैं Protection Plus और Bima Kavach के बारे में। यदि आप भी इन दोनों योजनाओं में निवेश करते हैं तो आपको लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ सेविंग की गारंटी भी मिलती है। आईए जानते हैं LIC New Schemes की फुल डीटेल्स: 

LIC New Schemes, प्रोटेक्शन प्लस 

एलआईसी की पहली स्कीम का नाम है एलआईसी प्रोटेक्शन प्लस स्कीम (LIC Protection Plus)। ये स्कीम उन लोगों के लिए काफी बेनिफिशियल है जो बीमा के साथ-साथ कुछ सेविंग भी करना चाहते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत केवल Death Cover ही नहीं बल्कि निवेश यूनिट फंड बेस्ड फंड वैल्यू भी मिलती है। ये जनरल LIC पॉलिसी से ज्यादा रिटर्न प्रदान करती है। 

LIC Protection Scheme की विशेषता 

LIC New Schemes में LIC Protection Scheme की कुछ खासियते इस प्रकार से है: 

  • LIC Protection Scheme में 18 से 65 वर्ष के लोग निवेश कर सकते हैं।
  • निवेश की अवधि 10, 15, 20 या 25 साल है। आप अपनी पसंद के अनुसार पॉलिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं।
  • प्रीमियम भुगतान की अवधि 5,7, 10 या 15 साल है। आप तय सीमा में कभी भी प्रीमियम जमा कर सकते हैं। 
  • इस पॉलिसी के तहत टॉप अप प्रीमियम देने की सुविधा भी है, जिसमें आप अतिरिक्त प्रीमियम देकर फंड की वैल्यू बढ़ा सकते हैं।
  • LIC Protection Scheme के तहत पॉलिसी होल्डर फंड चुनने के लिए आजाद होता है और वो इस बात का चुनाव कर सकता है कि प्रीमियम को किस निवेश फंड में जाना चाहिए।
  • LIC New Schemes के तहत आंशिक निकासी की सुविधा के तहत आप पॉलिसी शुरू होने के 5 साल बाद फंड का एक हिस्सा निकालने के लिए भी आजाद होते हैं 
  • इतना ही नहीं अगर पॉलिसी होल्डर की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो Nominee को सम एश्योर्ड के साथ साथ फंड वैल्यू भी मिलती है। 

LIC New Schemes, बीमा कवच

एलआईसी की दूसरी नई स्कीम है एलआईसी बीमा कवच। यह रिस्क प्रोटेक्शन टर्म लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। यानी इस स्कीम में रिस्क न के बराबर है। इसमें आप सेविंग की सुविधा का तो लाभ नहीं उठा सकते लेकिन पॉलिसी होल्डर के डेथ होने पर उसके फैमिली या नॉमिनी को फिक्स डेथ बेनिफिट जरूर दिया जाता है। यह प्लान नॉन लिंक्ड इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसका लाभ 18 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। 

ये भी पढ़े: Whatsapp Users जान लें New Govt Rules, वरना 90 Days में बढ़ सकती हैं मुश्किले

एलआईसी बीमा कवच की बहुत से लाभ है जैसे कि:

  • एलआईसी बीमा कवच की मैच्योरिटी पॉलिसी की अवधि या व्यक्ति के 100 वर्ष के होने तक होती है।
  • इतना ही नहीं इस पॉलिसी के तहत व्यक्ति लेवल सम एश्योर्ड और समय के साथ बढ़ती हुई राशि का ऑप्शन चुन सकता है।
  • पॉलिसी की तहत पॉलिसी धारक को लिमिटेड सिंगल या रेगुलर प्रीमियम जमा करने के विकल्प भी होते हैं।
  • सिंगल प्रीमियम के लिए कम से कम 10 वर्ष की समय अवधि होती है वहीं लिमिटेड प्रीमियम 10, 15 और 20 साल के ऑप्शन के साथ आता है। वही रेगुलर प्रीमियम में कम से कम 10 साल की पॉलिसी अवधि होती है। 
  • पालिसी के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2 करोड रुपए दिया जाता है।

यदि आप भी LIC में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं और अभी तक आपको येये समझ नहीं आ रहा कि कौन सा प्लान चुने तो एलआईसी की ऊपर बताई गई ये दो LIC New Schemes आपके लिए बहुत ही बेनिफिशियल हो सकती है।  अधिक जानकारी के लिए आप LIC Official Website पर जाकर विजिट कर सकते हैं।