Messi Viral Video: फुटबॉल के God कहे जाने वाले लियोनेल मेसी जब कोलकाता आए तो “Salt Lake Stadium” का नजारा देखने लायक था लेकिन कुछ ही देर में ये एक डरावना दृश्य बन गया क्योंकि फुटबॉल के God की झलक पाने पहुंचे हजारों फैंस के बीच ऐसा बवाल हो गया कि वहां की तस्वीर और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। Lionel Messi Viral Video में देखिए कैसे मेसी के फैंस उतावले हो रहे हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए:
Lionel Messi Viral Video, फुटबॉल इवेंट में हुआ बवाल
आज हाई प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट में मेसी सुबह करीब 11:30 बजे कोलकाता के Salt Lake Stadium पहुंच चुके थे उनके साथ रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज भी थे। उन्होंने जैसे ही अपना हाथ वहां मौजूद भीड़ की ओर हिलाया, आम दर्शकों में तो जैसे उन्हें देखने के लिए होड़ मच गई। उनके फैंस उन्हें साफ तरीके से देखा नहीं पा रहे थे और ना ही स्क्रीन पर मेसी की झलक दिख रही थी, जिससे फैंस का गुस्सा भड़क गया और इवेंट बदल गया एक्सीडेंट में। देखिए Messi Viral Video
लगे We Want Messi के नारे
स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री महंगी टिकट खरीद कर हुई थी लेकिन जब फैंस को मेसी देखने नहीं मिले तो उनके फैंस में नाराजगी फूट पड़ी और We Want Messi का नारा लगाने लगे। मैदाने में बोतल फेंकी गई, बैनर्स और होल्डिंग तोड़ी गई और तो और कुर्सियां भी उखाड़ उखाड़ कर फेंकी जा रही थी। स्टेडियम का नजारा इतना भयानक था उड़ती हुई कुर्सियां और खुद को बचाती हुई वीडियो इतना वायरल (Messi Viral Video) हुआ कि देश-विदेश में भारत की छवि कैसी है इसको लेकर बहस चढ़ गई।
मैनेजमेंट की कमी नजर आई
Event के होस्ट सताद्रु दत्ता को कोलकाता एयरपोर्ट में ही हिलसत में ले लिया गया पश्चिम बंगाल के DGP का कहना है कि सारा मैनेजमेंट ही खराब था हालात बिगड़े इतना नहीं आयोजक ने टिकट का पैसा लौटाने का आश्वासन भीदिया।
Dream Event की देश विदेश में हो रही बदनामी
देश विदेश में Messi Viral Video से देश विदेश में भारत की बदनामी ही हो रही है। जो आयोजन फुटबॉल के God कहे जाने वाले मेसी को सम्मान देने के लिए था वो खराब मैनेजमेंट की वजह से हिंसा में बदल गया और इस तरह के वायरल वीडियो (Messi Viral Video) के लिए ये इवेंट याद किया जाता रहेगा, जहां उड़ती कुर्सियां और जान बचाकर भागते हुए पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे थे।
