Viral Video: फेमस सिंगर मोहित चौहान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल भोपाल के एम्स में एक म्यूजिकल शो चल रहा था जहां परफॉर्मेंस देते हुए मोहित अचानक स्टेज पर लड़खड़ा जाते हैं। स्टेज पर वो “नादान परिंदे घर आजा” गाने पर परफ़ोर्मेंस दे रहे थे। Viewers ये देखकर चिंतित हो जाते हैं, आखिर उनकी सेहत कैसी है? क्या मोहित चौहान को आया था हार्ट अटैक? चलिए जानते हैं पूरा सच:
Mohit Chauhan Viral Video ने बढ़ाई फैंस की चिंता
घटना 7 दिसंबर की रात की है जब मोहित चौहान एम्स भोपाल में आयोजित रेटिना 8.0 इवेंट में अपनी परफ़ोर्मेंस डे रहे थे कि अचानक ड्रामैटिक मोड़ आता है और बॉलीवुड का ये मशहूर सिंगर लाइव परफॉर्मेंस के समय अचानक स्टेज पर से फिसलकर गिर पड़ता है। घटना देखकर वहाँ मौजूद हर व्यक्ति परेशान हो जाता है। मोहित चौहान का स्टेज पर लड़खड़ाने वाला वीडियो जैसे ही वायरल (Viral Video) हुआ फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भर भर के मैसेज करने लगे। उन्होंने उनकी सलामती के संदेश भी लिखे। हालांकि मोहित चौहान की तरफ से घटना से रिलेटेड कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है।
संगीत ने पहुंचाया फर्श से अर्श तक
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारी स्किल हमें फर्श से अर्श तक पहुंचा देती है। मोहित के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। संगीत के प्रति उनका लगाव उनके करियर को बना देगा शायद उन्होंने भी ये कभी ना सोचा हो। “जब तक है जान”, “रंग दे बसंती”, “रॉकस्टार” और “तमाशा” जैसी फिल्मों अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया है मोहित चौहान ने। उन्होंने अपनी गायकी के सफर की शुरुआत “सिल्क रुट बैंड” से की थी। इतना ही नहीं वो सामाजिक अभियानों का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने पशु कल्याण और पर्यावरण जैसे सामाजिक अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनका व्यक्तित्व बहुत ही विनम्र है और वो अपनी संवेदनशील छवि के लिए भी जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Viral MMS Video Fact Check: 19 मिनट के इस वीडियो ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग, जन्नत पर आई मुसीबत
Viral Video ने बढ़ाई चिंता, अब कैसा है स्वास्थ्य?
Viral Video से उनके सेहत के प्रति चिंता बढ़ गई थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेज वाले हाथ से के बाद उनकी मेडिकल जांच की गई जिसके बाद ये खबर सामने आई कि वो अभी बिल्कुल सुरक्षित है। हालांकि अभी सिंगर की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। मोहित चौहान के सभी फैंस होने की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।
