New Govt Rules: क्या आप भी अपने व्हाट्सएप पर ऐसे नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपके फोन में है ही नहीं? यदि हां! तो ये खबर आपके लिए हो सकती है महत्वपूर्ण, इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें। गवर्नमेंट अब ऐसे यूजर्स पर शिकंजा करने जा रही है जो बिना सिम कार्ड के व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की तरफ से यूजर्स की सुरक्षा नियमों को और भी ज्यादा मजबूत और बेहतर बनाया जा रहा है, आईए जानते हैं न्यू गवर्नमेंट रूल्स के बारे में डिटेल्स:
New Govt Rules For WhatsApp Users
New Govt Rules को Department of Telecommunication की तरफ जारी किया गया है। इस नियम के अनुसार हर व्यक्ति के व्हाट्सएप अकाउंट में एक्टिव सिम का लगातार कनेक्ट होना बहुत जरूरी है, इससे असली नकली की पहचान, ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम को रोकने में काफी आसानी होगी। सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि आने वाले 90 दिनों के अंदर हर मैसेजिंग प्लेटफार्म को ये नियम लागू करना होगा।
ये भी पढ़ें: Mahatari Vandana Yojana 2025: Superhit योजना के 1000 रूपये अकाउंट में आए या नहीं! ऐसे करें चेक
अब साइबर क्रिमिनल्स की आएगी शामत
अभी तक ऐसा होता था कि अगर व्हाट्सएप वेब में एक बार स्कैन कर लिया जाए तो वो लॉगआउट नहीं होता था। ऐसा करने से साइबर क्रिमिनल्स को बहुत मदद भी मिलती थी, लेकिन बदले नियमों के अनुसार हर 6 घंटे में व्हाट्सएप वेब भी लोग आउट हो जाएगा। इसके बाद अगर आप व्हाट्सएप वेब में Sign in करना चाहते हैं तो आपको नए QR कोड को स्कैन करना होगा, इससे साइबर क्रिमिनल गुमनाम रूप से काम नहीं कर पाएंगे। आने वाले 90 दिनों में New Govt Rules लागू होने के बाद व्हाट्सएप में ये भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
सरकार ने व्हाट्सएप को किया क्लासीफाइ
New Govt Rules के तहत सरकार की तरफ से व्हाट्सएप को अब नई कैटिगरी टैली कम्युनिकेशन आईडेंटिफाई यूजर एंटिटी यानि TIUE के रूप में क्लासिफाई कर दिया है। अब व्हाट्सएप को भी हर टेलीकॉम कंपनी की तरफ से सिक्योरिटी और आईडेंटिटी वेरीफिकेशन से जुड़े नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। इससे व्हाट्सएप को लगातार ये वेरीफाई भी करना होगा कि जिस सिम कार्ड के नंबर से अकाउंट बनाया गया है वो फोन में एक्टिव रूप से काम कर रहा है या नहीं। यदि सिम को हटाया जाता है या नंबर चेंज किया जाता है तो व्हाट्सएप्प भी काम करना बंद कर देगा।
यदि आप भी इन नियमों का पालन अभी तक नहीं किया है तो जल्द ही कर लें वरना सरकार की तरफ से आपका Whatsapp बंद करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
