Opp F29 Series 5G
Opp F29 Series 5G

Opp F29 Series 5g: ओप्पो कंपनी की दो नए स्मार्टफोन्स एक बार फिर से भारतीय तक मार्केट में तहलका मचाने जा रहे हैं। ब्रांड की तरफ से Opp F29 Series 5G की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार 20 मार्च को ये सिरीज अपने दो स्मार्टफोन Oppo F29 और Oppo F29 Pro 5G के साथ आ सकती है। दोनों ही फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होने वाले हैं। आईए जानते हैं Opp F29 Series 5G के स्मार्टफोंस में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं-

Opp F29 Series 5G की डिटेल्स

20 मार्च को Oppo India की तरफ से एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें Oppo की f29 सीरीज को लांच किया जाएगा। इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन बाजार में उतारे जाएंगे ओप्पो f29 को सॉलिड पर्पल, आईसी ब्लू और ग्लेशियर ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वही ओप्पो f29 प्रो के मार्बल वाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर मार्केट में देखी जा सकते हैं। दोनों ही काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आने वाले हैं। 

बॉडी होगी दमदार

Opp F29 Series 5G के स्मार्टफोन्स मिलिट्री ग्रेड बॉडी पर बनाए गए हैं। कंपनी की तरफ से जारी की गई डिटेल्स के अनुसार ये फोन MIL-STD-810H-2022 सर्टिफाइड होंगे। दोनों ही फोन 14 मिलिट्री स्टैंडर्ड को पास कर चुके हैं। इन्हें सोलर, रेडिएशन, बर्फीले पानी, शॉक, नमी और हाई टेंपरेचर जैसे टेस्ट से होकर गुजारा गया है इस वजह से आप समझ ही सकते हैं कि ओप्पो f29 सीरीज के लॉन्च किए जाने वाले फोंस कितने मजबूत बॉडी के होने वाले है। 

Opp F29 Series 5G की डिस्प्ले

Oppo F29 Pro की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिल सकती है। हालांकि ये अनुमानित डिटेल्स हैं, अभी कंपनी की तरफ से डिस्प्ले के बारे में कोई भी डीटेल्स शेयर नहीं की गई है। लीक रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉड कर्व्ड अमोलेड डिस्पले पाई जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz होने वाला है। 

Opp F29 Series 5G का प्रोसेसर होगा दमदार

Opp F29 Series 5G के स्मार्टफोंस के संदर्भ में मिलने वाली लीग डिटेल के अनुसार Opp F29 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Opp F29 की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 गन 3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन के प्रोसेसर फास्ट वर्क करने वाले होंगे इसलिए ये फोन्स मल्टी टास्किंग के लिए काफी सुविधाजनक हो सकते हैं।

बैटरी होगी लांग लास्टिंग

ओप्पो f29 प्रो 5G की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 6000 mAH की पावरफुल बैटरी दी जा रही है, जो देगी लोंग लास्टिंग पावर बैकअप के साथ आयेगी। लीक रिपोर्ट्स की माने तो ये बैटरी फास्ट चार्ज करने वाले 80 वाट के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आ सकती है। वही ओप्पो f29 स्मार्टफोन की बात करें तो ये फोन 6500mAh की बैटरी के साथ लांच किया जाने वाला है। बैटरी की अनुमानित जानकारी लीक रिपोर्ट्स के आधार पर बताई जा रही है।

Oppo F29 Series 5G Price Details

ओप्पो f29 सीरीज 5G की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में कोई भी डिटेल शेयर नहीं की गई है। हालांकि 20 मार्च को लांच होने के बाद सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत की डिटेल्स सामने आ जाएगी लेकिन अनुमानित रिपोर्ट्स की माने तो ओप्पो 529 प्रो 5G की कीमत भारत में ₹25000 या इससे कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone: आज लॉन्च होंगे फोन 3 A और 3A Pro, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

  •  Display: 6.7″ quad curved AMOLED Display
  • Processor: MediaTek Dimensity 7300 (Oppo F29 Pro) and Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 (Oppo F29)
  • Storage Capacity: 12GB RAM + 256GB Storage
  • Camera: 16MP Selfie Camera and 50MP OIS Camera
  • Battery: 6,000mAh Battery (Oppo F29 Pro) and 6,500mAh Battery(Oppo F29)