Payal Gaming Viral Video: 1:20 मिनट का वीडियो हुआ वायरल!
WhatsApp Group Join Now

Payal Gaming Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अभी 19 मिनट के वायरल वीडियो (19 Minute Viral Video) की आग बुझी नहीं थी की फिर से पायल गेमिंग वायरल वीडियो (Payal Gaming Viral Video) का एक नया बवाल खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर 1 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो क्लिप बहुत तेजी से ही वायरल हो रहा है, इसकी चर्चा गेमिंग कम्युनिटी तक पहुंच गई है। Viral video में ये दावे किए जा रहे हैं कि ये वीडियो पायल गेमिंग का है। आखिर क्या सच है आईए जानते हैं: 

Payal Gaming Viral Video, आखिर कौन है Payal Gaming?

Payal Gaming के नाम से फेमस Payal Dhare एक फेमस कंटेंट क्रिएटर है जो गेमिंग से रिलेटेड कंटेंट सोशल मीडिया पर डालती हैं। इतना ही नहीं वो S8UL Esport से जुड़ी है और गेमिंग Streaming में भी हिस्सा लेती है। पायल गेमिंग वायरल वीडियो से रिलेटेड जो भी दावे किए जा रहे हैं, वो अलग-अलग है। कुछ लोग इसे Fake AI जेनरेटेड वीडियो बना रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडियो में सच्चाई ढूंढ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Viral Kissing Video: उदित नारायण के किसिंग वीडियो पर भड़की Urfi Javed, बोली इतनी बड़ी बात

Trend कर रहा है Payal Gaming Viral Video

सोशल मीडिया पर यह वीडियो फन इंटरेक्शन हाइलाइट्स और मजेदार मोमेंट्स की वजह से वायरल हो रहा है।  Social Media के मिलियन यूजर्स इसे लगातार देख रहे हैं और ये यूट्यूब की भी ट्रेडिंग लिस्ट में आ चुका है। लेकिन हम आपको बता दे की जरूरी नहीं कि ये वीडियो सच हो। कभी-कभी इंटरनेट के वायरल वीडियो फेक लिंक प्राइवेसी जोखिम और स्कैम से भरे हुए हो सकते हैं, इसलिए अगर आपके पास कोई इस तरह का लिंक आए तो उसे पर क्लिक न करें।

Payal Gaming Viral Video, Real या Fake 

पायल धरे की तरफ से अभी इस वीडियो से रिलेटेड कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन उनके फॉलोअर्स का कहना है। ये फेक वीडियो है इतना ही नहीं एक फॉलोअर ने तो कह डाला कि मेरी पायल ऐसा नहीं कर सकती। अभी इस तरह की वीडियो को सच मानना सरासर गलत होगा।

ये भी पढ़ें: 19 Minutes Viral Video Leaked MMS ने मचाई गजब की सनसनी! लड़की के सुसाइड की ख़बर से मचा कोहराम!