Salman Khan No Kissing Clause: बॉलीवुड के बहुत ही कम एक्टर ऐसे हैं जो No Kissing Clause को गंभीरता से लेटें हैं। Salman Khan एक ऐसे एक्टर हैं जो No Kissing Clause को बहुत गंभीरता से लेते हैं। यही कारण है कि किसी भी मूवी मे Salman Khan Bold Scene नहीं देते हैं, लेकिन फिर भी उनकी ऐक्टिंग की वजह से उनकी हर मूवी ब्लॉकबस्टर साबित होती है। क्या आप जानते हैं कि सलमान खान एक मूवी में किसिंग सीन देने को राजी हो चुके थे, वो भूल गए थे क्या होता है No Kissing Clause। कौन सी एक्ट्रेस थी जिसकी खूबसूरती में सलमान खान इतनी दीवाने हो गए थे कि इतना इम्पोर्टेन्ट क्लॉज(Salman Khan No Kissing Clause) ही भूल गए? आइए जानते हैं:
जब Salman Khan No Kissing Clause भूल गए
हम बात कर रहे हैं सलमान खान की सुपरहिट मूवी मैन प्यार किया की। इस मूवी में उनके साथ भाग्य श्री ने भी काम किया था, भाग्यश्री उस समय की बहुत ही खूबसूरत Actresses में से एक थी। Movie में Kissing Scene की डिमांड थी। मेकर्स भी जानते थे कि सलमान खान को किसिंग सीन (Salman Khan No Kissing Clause) के लिए मनाना बहुत मुश्किल है। लेकिन मूवी की डिमांड की वजह से भगयश्री के साथ सलमान खान किसिंग सीन देने के लिए तैयार हो गए।
नहीं हुआ था kissing scene
जब भाग्यश्री को पता चला कि सलमान खान के साथ उन्हे kissing scene देना है तो वो डर गई और सीन करने से मना कर दिया। लेकिन सीन की डिमांड थी तो Salman Khan Kissing Scene पूरा तो होना ही था।
ये भी पढ़ें: Salman Khan Networth: 2900 करोड़ की नेटवर्थ, लेकिन इस चीज की है कमी
मूवी के Director ने किया जुगाड़
जब मूवी के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को ये पता चला कि Bhagyashree Kissing Scene नहीं देगी, तो उन्होंने ये किसिंग सीन शीशे के ग्लास का उपयोग करके पूरा किया। ग्लास के जरिए दोनों ने किसिंग सीन दिया और कोई ऑकवर्ड मूवमेंट भी नहीं हुआ।
सलमान खान ने खाई थी कसम, नहीं देंगे किसिंग सीन
Salman Khan Kissing Scene के बारे में मीडिया रिपोर्ट बताती है कि फिल्म आने से पहले उन्होंने कसम खाई थी कि वो कभी भी किसिंग सीन नहीं देंगे और हमेशा Salman Khan No Kissing Clause को फॉलो करेंगे। आज तक सलमान खान ये कसम निभा रहे हैं। वो एक फैमिली पर्सन है उनका मानना है कि वो ऐसी मूवी बनाते हैं जिसे पूरी फैमिली एक साथ बैठकर देख सके। सलमान खान ये प्रूफ करते हैं कि फिल्मों में अच्छी स्टोरी और एक्टिंग होना जरूरी है वल्गैरिटी की वजह से फिल्में कभी नहीं चलती।
