Mukesh Ambani Shein App is here, now buy clothes for just 199 rupees
Mukesh Ambani Shein App is here, now buy clothes for just 199 rupees

Shein App: Mukesh Ambani Telecom Sector के बाद अब  रख रहे हैं फास्ट फैशन जगत में।  खबरों के अनुसार भारत में रिलायंस रिटेल की तरफ से Chinese App Shiene को लांच किया गया है, जहां से कपड़े मात्र 199 रुपये देकर खरीदे जा सकते हैं। आपको बता दें इंडियन मार्केट के दिग्गज Nyka Fashion और Trent (Zudio) को खुली चुनौती दे सकता है Mukesh Ambani का Shein App। भारत में एक बार फिर से Shein तहलका मचा सकता है। 

Mukesh Ambani छा जायेंगे Fashion Market में

ऐसा माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी के Shein App Launch के बाद इसकी पापुलैरिटी काफी बढ़ सकती है। कौन नही चाहता 199 रुपए में Branded कपड़े खरीदना। भारत चीन के बढ़ते तनाव की वजह से Shein को कुछ साल पहले भारत में Ban कर दिया गया था लेकिन रिलायंस की वजह से एक बार फिर से ये ब्रांड इंडियन मार्केट में एक्टिव हो चुका है। 

प्रतिदिन हजारों आर्डर मिलते थे

Shein App की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ये पहले भारत में पॉपुलर था तभी से हर दिन 20000 से 50000 आर्डर मिलते थे, अब जबकि Shein पुनः लॉन्च कर दिया गया है तो इसके अल्ट्रा फास्ट फैशन मॉडल ने इंडियन फैशन मार्केट मे सरगर्मी बढ़ा दी है। आप देखना ये है कि कैसे राइवल्स इस ब्रांड से इंडियन फैशन मार्केट में Compete कर पाएंगे? 

क्या थी फाइनेंशियल ईयर 2024 में फैशन मार्केट की रिपोर्ट? 

Shein App के आने से Rivals परेशान हो सकते हैं क्योंकि ये ब्रांड फास्ट फैशन सेगमेंट के प्रोडक्ट इंडिया में लायेगा। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 के फाइनेंशियल ईयर में जहाँ फैशन मार्केट में 6% की बढ़ोतरी देखी गई, वहीं फास्ट फैशन सेगमेंट में 30℅ से 40℅ की वृद्धि दर्ज की गई। ऐसी संभावना है कि वित्त वर्ष 2031 तक फास्ट फैशन सेगमेंट का मूल्य 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। 

ये भी पढ़े: Magh Purnima 2025: पूर्णिमा कब है? जानिए Poornima में क्यो शुभ होता है गंगा स्नान?

Mukesh Ambani की Strategy

लाइव हिंदुस्तान के Official Website पर दी गई जानकारी के मुताबिक शीन रिलायंस के Wide Distribution Network का लाभ उठा सकता है। Shein App की तरफ से लीन मेन्युफेक्चरिंग, डेटा संचालित एनालिटिक्स, और क्विक सप्लाई चैन स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके जरिए किफायती दरों पर प्रोडक्ट तैयार किया जा सके। 

2008 में Shein App की हुई थी शुरुआत

चीन की कंपनी Shein App की शुरुआत 2008 में की गई थी इसके फाउंडर का नाम है Xu-Yangtian। होगी कि वर्ष 2023 तक भारत में इस कंपनी के पास एक्टिव यूजर्स लगभग 5.3 करोड़ थे। इसके बाद भारत चीन के व्यापारिक मतभेदों की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। 1 फरवरी को इसकी दोबारा भारत में लॉन्चिंग हुई है। इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। 

App के सामने हैं ये Challenges

Shein App केवल Online बिक्री की स्ट्रेटजी पर काम कर रहा है जबकि इसके Rivals Zudio, Nykaa और Intune जैसे बड़े ब्रांड्स Online के साथ-साथ Offline Stores पर भी उपलब्ध है जो Shein App के लिए एक चुनौती हो सकता है। देखना है कि शीन एप्लीकेशन इस चुनौती का कैसे सामना करता है और फिर से ग्राहकों का विश्वास कैसे जीता है? 

कैसे Download करें Shein App? 

यदि आप एंड्रॉयड फोन या Apple के यूजर है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Shein एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं-

Google Play Store से Download करें Shein App

  • गूगल प्ले स्टोर की एप्लीकेशन को Open करिये। 
  • Search Box में Shein का नाम लिखें और Search Option पर Click करें। 
  • अब आपको Shein App का विकल्प दिखाई देगा। अब आपको Install के ऑप्शन पर Tap करना है। 

Apple App Store से Download करें Shein App

  • Apple User अपने फोन के App Store में जाएं। 
  • अब आपको Shein को Search करना होगा, फिर Shein App को Select करके Install Option पर Tap करना है। 
  • इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन पर शीन एप्लीकेशन डाउनलोड करके शुरू कर सकते हैं शॉपिंग। 

ये भी पढ़े: AI Summit की शुरुआत होगी आज, इन चीजो पर होगी दुनिया की नज़र

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *