Silver Price Hike 2026
WhatsApp Group Join Now

Silver Price Hike 2026: शुक्रवार के दिन चांदी की कीमतों (Silver Price Hike) में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। जैसे ही शुक्रवार को कमोडिटी मार्केट खुली चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में ₹4000 प्रति किलो की जोरदार तेजी देखी गई। ज्ञात हो कि चांदी की कीमतें दिसंबर 2025 से बढ़ रही है। आईए जानते हैं क्या हैं Silver Latest Price?

ये भी पढ़ें: Welcome 2026: भारत के 5 Mega Projects से बदल जाएगी तस्वीर, 2026 में विकसित भारत की दिशा में होंगे महत्वपूर्ण काम

Silver Price Hike 2026

Silver Price Today की बात करें तो शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे MCX में चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। MCX में शुक्रवार को चांदी की कीमत 2,42,224 रुपए पहुंच गई। कुल मिलाकर चांदी की कीमतों में 6351 रुपए की बढ़ोतरी हुई इसके साथ ही अब तक का चांदी का को रिकॉर्ड 2,39,041 में प्रति किलो और हाई रिकॉर्ड 2,43,443 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का मानना है कि चांदी में आखिर बार ऐसी तेजी 1979 में देखने को मिली थी।

Silver Price Hike 2026 की वजह 

विशेषज्ञों की माने तो चांदी अब ग्रीन एनर्जी का एक अहम हिस्सा बन गई है इसलिए अब ये सिर्फ मेटल ही नहीं बल्कि ग्रीन एनर्जी के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।

Silver Price Hike 2026 के प्रमुख कारणों में से एक है इंडस्ट्रियल डिमांड का तेजी से बढ़ना, वैश्विक बाजार में अनिश्चितता,और डॉलर की कमजोरी, जिसकी वजह से महंगाई का बढ़ना और सेफ हेवन निवेश।

कितना हुआ एक महीने में Silver Price Hike 2026

बीते कुछ हफ्तों की बात करें तो मार्केट डाटा कहता है कि बीते कुछ हफ्तों में चांदी ₹6000 से ₹7000 प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है और कई शहरों में तो चांदी ने नए रिकॉर्ड लेवल को छू लिया है। चांदी की कीमतों में इस तरह की तेजी ने सोने को भी पछाड़ दिया है।

2026 में कितनी बढ़ सकती है चांदी की कीमतें? 

मार्केट एक्सपर्ट्स और कमोडिटी एनालिस्ट्स का मानना है कि 2025 के अंत तक चांदी ₹95,000 – ₹1,05,000 प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। वर्ष 2026 में Silver Price Hike की बात करें तो चांदी की कीमत वर्ष  2026 में ₹1,10,000 से ₹1,25,000 प्रति किलो तक जा सकती है। हालांकि ये अनुमानित कीमत है और कीमत पूरी तरह से ब्याज दरों, ग्लोबल इकॉनमी और डॉलर इंडेक्स पर निर्भर करेगी।

Gold Price Today, सोना पहुंचा ऊपर 

शुक्रवार सुबह 10:19 बजे MCX में Gold Price Today की बात करें तो 1,36,619 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। 

Gold Silver Price Today, जानिए आपके शहर कितनी है सोने चांदी की कीमतें 

 

City Gold Price Today Silver Price Today
Patna  ₹136,720 ₹241,950
Jaipur ₹136,690 ₹241,600
Kanpur ₹136,750 ₹241,690
Lucknow ₹136,750 ₹241,690
Bhopal ₹136,860 ₹241,880
Indore ₹136,860 ₹241,880
Chandigarh ₹136,710 ₹241,630
Raipur ₹136,660 ₹241,530