Subhman Gill: चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पा रहे थे शुभमन गिल, लेकिन अब उनकी चोट बिल्कुल ठीक हो गई है और वो टीम के साथ T20 मैच खेलने के लिए भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। पिंक कलर की टीशर्ट में शुभमन गिल बिल्कुल हेल्दी और फिट नजर आ रहे थे। उनके साथ-साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया का जोश देखते बनता है, ऐसा अनुमान है कि साउथ अफ्रीका को तगड़ी पटकनी देने के लिए टीम इंडिया है बिल्कुल तैयार:
Subhman Gill हुए फिट खेलेंगे टी20 सिरीज
टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कमी पिछले कई मैचों से खेल रही थी। BCCI ने टी20 के लिए Indian Team Squad जारी कर दिया है, जिसमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। शुभमन गिल के फैंस के लिए की बहुत ही बड़ी खबर है।
चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे थे मैच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को गर्दन में चोट लग गई थी, इस वजह से वापस पवेलियन लौट गए थे और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं वो पूरे One Day Series और दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम से बाहर ही रहे थे और उनकी जगह कप्तानी संभाल रहे थे के एल राहुल। जैसे ही उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस मिला वो फिर से रेडी हो गए टीम की तरफ से खेलने के लिए। उनके आने के बाद t20 सीरीज के लिए इंडियन टीम ज्यादा कॉन्फिडेंट है।
पास किया फिटनेस टेस्ट
भारतीय टीम में Re-entry करने वाले शुभमन गिल ने बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। फिटनेस के हर मापदंड में उन्हें परखा गया, जिसमें वो खरे उतरे हैं। इतना ही नहीं टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भी वाइजैग में खेले गए आखिरी वनडे के बाद गिल के फिट होने पर मोहर लगा दी है। गौतम गंभीर के अनुसार मैदान पर रनों की बरसात कर सकते हैं Subhman Gill। भुवनेश्वर एयरपोर्ट मे जैसे ही उनकी एंट्री इस बात की पुष्टि करती है कि 9 दिसंबर को होने वाले मैच में उन्हे रनों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो मे देखिए कैसे उनके फैंस उन्हे देखकर Excited हो रहे हैं-
टी20 में कैसा है Subhman Gill का परफॉर्मेंस?
T20 मैच की बात करें तो शुभमन गिल मौजूदा समय में वनडे और टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बागडोर संभाल रहे हैं। इतने नहीं T20 2025 के क्रिकेट मैच में वो उप कप्तानी की बागडोर संभालेंगे। वर्ष 2023 में t20 से उन्होंने क्रिकेट में डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने कुल 33 मैच खेले हैं जिसमें 837 रन बनाए हैं। उनके बल्ले ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। T20 सीरीज के लिए Subhman Gill इंडियन टीम के लिए लकी साबित हो सकते हैं।
