Switzerland Bomb Blast Breaking News
WhatsApp Group Join Now

Switzerland Bomb Blast Breaking News: नए साल का सेलिब्रेशन बदल गया डर के माहौल में, जब स्विट्जरलैंड के एक बार में बम ब्लास्ट हुआ। धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। स्विस पुलिस की माने तो ये धमाका किस वजह से हुआ है और किसने किया है, अभी इस बारे में कोई भी खबर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission Latest News: सरकारी नौकरी करने वालों की बल्ले बल्ले! 1 जनवरी 2026 से बढ़ जाएगी सैलरी

Switzerland Bomb Blast Breaking News

घटना उसे समय हुई जब स्विट्जरलैंड के क्रैंस मोंटाना सिटी में स्थित एक बार में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे तभी एकदम से ब्लास्ट होता है, Bomb Blast (Switzerland Bomb Blast Breaking News) होते ही बार में आग लग गई। स्विस पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों का जान बचाने की कोशिश कर रही है। Rescue Team की मदद से लोगों को बाहर से बाहर निकाला जा रहा है और अस्पताल भेजा जा रहा है। 

अल्पलाइन स्की रिसॉर्ट में हुआ ब्लास्ट

स्विट्जरलैंड के क्रैंस मोंटाना शहर में लग्जरी अल्पलाइन स्की रिसोर्ट में न्यू ईयर की पार्टियां चल रही थी, बहुत से लोग बार में सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे, जिस दौरान धमाका हुआ। अभी तक Switzerland Bomb Blast  बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वजह से धमाका हुआ। ब्लास्ट में कई लोग घायल हुए हैं और बहुत लोगों के मारे जाने की खबर भी आ रही है। धमाका रात के करीब 1:30 बजे हुआ।

बार में मौजूद थे Tourist 

 आपको बता दें अल्प्लाइन इसकी रिजॉर्ट पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। जनवरी के आखिर में ये रिजॉर्ट FIS वर्ल्ड कप, स्पीड इस किंग इवेंट की मेजबानी भी करने जा रहा है। मीडिया में जो तस्वीर जारी की गई है उसके मुताबिक धमाके के बाद ही पूरा बार की बिल्डिंग आग की लपटो में घिर गई और वहां चीख पुकार मचने लगी। धमाके का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।