Top 5 Parenting Tips बनाएंगी आपको Supermom

Top 5 Parenting Tips: यदि आप एक मां है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है। हम अपने जीवन के डिफरेंट स्टेज में बहुत सी चीजें सीखते हैं, लेकिन पेरेंटिंग एक ऐसी चीज है जिसमें जितना सीखा जाए उतना कम है। बच्चों के बदलते रवैया से कभी-कभी हमारी मॉम परेशान हो जाती हैं। अगर आप भी वर्किंग लेडी है तो आपके लिए मेरी ये टिप्स बहुत ही काम की हो सकती हैं आईए जानते हैं: 

Top 5 Parenting Tips For Women 

टॉप फाइव पेरेंटिंग टिप्स में सबसे पहले तो ये है कि आप अपने बच्चों को बहुत ही सामान्य तरीके से पालिए बहुत ज्यादा पैंपर करने से बच्चे जिद्दी हो जाते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने बच्चों की हर एक जिद पूरी करते हैं जो बहुत गलत है बच्चों को ये एहसास होने दें कि हर बात पूरी करना जरूरी नहीं है। 

बच्चों को बनाएं Self independent  

Top 5 Parenting Tips में सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं। अगर आप एक वर्किंग लेडी है तो ये आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगा। बच्चों के छोटे-छोटे काम उन्हें खुद करने दे जैसे कि खाना खाना, अपने टिफिन को वाश बेसिन में रखना, अपने कपड़ों को खुद तह लगाना आदि। आप यकीन नहीं करेंगे कि आपका बच्चा इन कामों को इंजॉय करेगा और वो आपके ऊपर छोटे-छोटे कामों के लिए डिपेंडेंट नहीं रहेगा। उसके अलावा आपको भी इन छोटे-छोटे कामों से रिलीफ मिलेगा। 

अपने बच्चों की खुशी का रखें ख्याल 

हर पैरेंट को अपने बच्चों की खुशी का ख्याल रखना चाहिए अपने बच्चों पर जरूर से ज्यादा नियम न थोपे। जैसे कि आपको कितने बजे नाश्ता करना है या फिर पर्टिकुलर टाइम पर आपको लंच करना है आदि। बच्चे जिसमें खुश हैं उन्हें वो करने दे। पढ़ाई से संबंधित प्रेशर अपने बच्चों पर ज्यादा ना बनाएं। बच्चे सीखते हुए ही बड़े होते हैं इसलिए जब तक उनका मन करे पढ़ने दे, और जब उनका मन ना हो तो उन पर पढ़ने का दबाव न डालें। 

बच्चों से ले मदद

अक्सर देखा जाता है कि वर्किंग माम अक्सर हर काम को अकेले करने की कोशिश करती है और ये उनके लिए हेक्टिक बन जाता है। घर के छोटे-छोटे काम में आप अपने बच्चों की मदद ले सकती हैं, जिससे न सिर्फ आपका काम बट जाएगा बल्कि आप अपने बच्चों के साथ एक क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकेंगी। इतना ही नहीं आपके बच्चे आपके साथ काम करके खुश होंगे और बातें करते हुए कब काम खत्म हो जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा।

अपने बच्चों को ना बनाएं परफेक्ट 

परफेक्शन सबसे बड़ा टेंशन है। एक कहावत है कि “मेरा घर इसलिए बिखरा है क्योंकि मेरे घर में बच्चे हैं।” इसलिए जरूरी नहीं है कि आपका घर परफेक्ट दिखे, आपका हर सामान व्यवस्थित दिखे। 

अपने काम पर फोकस करें और उसे पूरा करें ।ना खुद को और ना ही बच्चों को परफेक्शन रूल सिखाएं। बच्चों  को सिखाए कि गलतियां हर किसी से होती हैं और वो गलती सुधारकर व्यक्ति आगे बढ़ता है। अगर ये शिक्षा आप अपने बच्चों को देते हैं तो यकीन मानिए आपका बच्चा बहुत अच्छा ग्रो करेगा। ये बच्चे में एक अलग लेवल का कॉन्फिडेंस भरेगा। इतना ही नहीं आपका बच्चा अगर ये रुल सीख जाता है तो वो लाइफ में कभी भी फेल होने से डरेगा नहीं।

ये भी पढ़ें: Top 5 Skin Care Tips For Winter: सर्दियों में भी त्वचा रहेगी खूबसूरत और जवान, अपनाएं ये टिप्स