Tu Meri Mai Tera: रिलीज होते ही पिटती नजर आ रही है अनन्या-कार्तिक की मूवी “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी।” 25 दिसंबर को क्रिसमस की मौके पर इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किया था लेकिन रिलीज के पहले से ही कार्तिक-अनन्या सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म रिलीज से पहले इसका गाना “सात समंदर पार” रिलीज किया गया लेकिन जैसे ही ये गाना वायरल हुआ लोग अपना सिर पीटने लगे। आखिर कार्तिक अनन्या इस गाने को लेकर ट्रोल क्यों हो रहे हैं? आईए जानते हैं:
Tu Meri Mai Tera Movie का song “सात समंदर पार….” सुनकर भड़के लोग
कार्तिक अनन्या का गाना “सात समंदर पार….” 1992 में आई सनी देओल, दिव्या भारती, और चंकी पांडे की फिल्म विश्वात्मा के गाने का रीमिक्स वर्जन है। मूवी का सॉन्ग सात समुंदर पार काफी हिट गया था और आज तक लोग उसे काफी पसंद करते हैं, लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जो इस गाने की वजह से कार्तिक और अनन्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Remix Version को सुनकर भड़के लोग
35 साल बाद इस गाने का रीमिक्स वर्जन कार्तिक और आर्यन के लिए रीक्रिएट किया गया। आपको बता दें कि सात समुंदर पार का ओरिजिनल सॉन्ग सुपरहिट हुआ था वही इसका रीक्रिएट वर्जन सुनकर लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं पा पा रहे और कार्तिक अनन्या की काफी ट्रोलिंग हो रहीं है। दरअसल रीमिक्स वर्जन में गाने की ट्यून और म्यूजिक थोड़ा बदल दिया गया है। नए गाने की म्यूज़िक थोड़ी सी low है जो ओरिजिनल स्टाइल से काफी अलग है। इसका रीमिक्स वर्जन लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रहे और लोग गाने कोबोरिंग बता रहे हैं।
ये भी पढे: Rekha Lip Lock Kiss Viral: कर दिया 19 साल छोटे एक्टर को Kiss, मच गया बवाल
कार्तिक का डांस बना ट्रोलिंग की वजह
सात समंदर पार के रीमिक्स वर्जन में कार्तिक क्लब में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका डांस लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाया। यही वजह है कि गाने के रिलीज के बाद सही लोग इस गाने पर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। नया गाना काफी ट्रोल हो रहा है। किसी ने लिखा कि “इस गाने ने एक एवरग्रीन गाने की बैंड बजा दी”, तो कोई लिख रहा है “क्लासिक गाने का रीमिक्स इससे ज्यादा खराब हो ही नहीं सकता।”
Tu Meri Mai Tera Movie Review
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है जिसमें कार्तिक और अनन्या लीड रोल कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया था तो लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे थे लेकिन फिल्म नहीं रिलीज के बाद इसे मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर इस मूवी के जबरदस्त रिस्पांस आ रहे हैं। कोई से पांच में से चार स्टार दे रहा है, तो कोई से पांच में से पूरा 5 स्टार दे रहा है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। इतना ही नहीं कोई यूजर तो इसकी आलोचना कर रहा है और बोरिंग और सबसे सस्ती डीडीएलजे तक बता रहा है।
