US-India Press Conference
US-India Press Conference

US-India Press Conference: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का बहुत ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया इस वेलकम को पूरी दुनिया देखती रह गई। उसके बाद US President Donald Trump ने भारत और मोदी के तारीफ करना शुरू की, जिससे Indian Prime Minister Modi भी काफी खुश नजर आए। US-India के बीच महत्वपूर्ण समझौते भी हुए लिए जानते हैं। 

US-India Press Conference

Modi-Trump की बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (US-India Press Conference) हुई जिसमें अमेरिका और भारत के बीच की गहरी दोस्ती की झलक भी देखने को मिली। इंडिया और US के समझौते के बाद दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार घाटे को काम किया जा सकता है। अब भारत अधिक मात्रा में तेल और गैस अमेरिका से मंगाएगा। आईए जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा गया? 

Donald Trump ने ऊर्जा समझौते पर कही बड़ी बात

US-India Press Conference के दौरान US President Donald Trump ने बताया कि प्रधानमंत्री और वो एक महत्वपूर्ण ऊर्जा समझौता करने जा रहे हैं जिससे ये सुनिश्चित रहेगा कि अमेरिका भारत को प्राकृतिक गैस और तेल का सर्वोत्तम आपूर्तिकर्ता बनने में मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी का गर्म जोशी के साथ स्वागत करने के लिए इससे संबंधित कानून में सुधार हो रहा है, भारतीय बाजार में ये अपने हाई लेवल पर है। 

ये भी पढ़ें: New Income Tax Bill: लोकसभा में आज पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल, क्या Old Tax System बंद हो जायेगा?

US-India Press Conference के दौरान एक नाम छाया रहा और वो था तहव्वुर राणा। भारत को लंबे समय से इंतजार था कि तहव्वुर राणा के गुनाहों का हिसाब किया जाए, लेकिन वो अमेरिका में था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के सामने ही ये ऐलान किया कि तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा। 

हालांकि पहले ही अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उसके प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी गई थी लेकिन US-India Press Conference के दौरान मोदी ने पूरी दुनिया के सामने ये एलान कर दिया। आपको बता दे 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक है तहव्वुर राणा। कहां जाता है उसने न सिर्फ मुंबई में मौत के तांडव की साजिश रची बल्कि इसके लिए पैसा भी भेजा। 

आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एकजुट

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि “कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे” का सामना करने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे। दोनों देश आतंकवाद को खत्म होने के लिए जितना संभव हो सकेगा उतना प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बोला कि सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए जरूरी है कि एक ठोस कार्यवाही की जाए। 

भारत और अमेरिका मिलकर काम करेंगे

US-India Press Conference के दौरान मोदी ने कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दोनों देश तेल और गैस के व्यापार को आगे बढ़ाएंगे। भारत और अमेरिका के बीच कि ये साझेदारी और सहयोग दुनिया को दे सकता है एक नया आकार। इतना ही नहीं मोदी ने ये भी कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ भारत के लोग आगे बढ़ रहे हैं, जिसे उन्होंने ट्रंप की तर्ज पर “मेक इंडिया गेट अगेन-MIGA” नाम दिया गया है। 

मोदी के अनुसार यदि भारत और अमेरिका साझेदारी से काम करेगा तो MAGA(Make America Great Again) और MIGA(Make India Great Again) दोनों मिलकर मेगा पार्टनरशिप बनाएंगे। लक्ष्य ये है कि अमेरिका और इंडिया वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाते हुए 500 अरब डॉलर तक ले जाए। 

Indo Pacific Quad

PM Modi-Trump Meeting के दौरान Indo Pacific क्षेत्र में सहयोग और क्वाड समूहों की मजबूती पर भी चर्चा की गई। ट्रंप के अनुसार जापान अमेरिका भारत और ऑस्ट्रेलिया देश मिलकर इस क्षेत्र को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस बैठक के दौरान आईएमसी(भारत-मध्य पूर्व- यूरोप आर्थिक कोरिडोर) के निर्माण पर भी सहमति जताई गई। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *