Viral MMS Video Fact Check: सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार हमारी छोटी सी गलती हमारे लिए मुसीबत बन जाती है। नवंबर 2025 में एक 19 मिनट का MMS वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और जैसे ही वायरल हो गया जन्नत के लिए ये वीडियो बन गया मुसीबत। इस Instagram viral videos 19 minutes में एक कपल दिखाया जा रहा है जिसमें उनकी प्राइवेसी वाले पल लीक हुए हैं। लेकिन क्या ये वीडियो असली है या AI जेनरेटेड आईए जानते हैं Viral MMS Video Fact Check
Viral MMS Video Fact Check, प्राइवेसी हुई वायरल
कितनी शर्मिंदा कर देने वाली बात है, जब आपका कोई प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो। ऐसा ही मेघालय के महेंद्रगढ़ की रहने वाली जन्नत के साथ हुआ, जब उसका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ। 27 नवंबर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था वीडियो की लेंथ 19 मिनट 34 सेकंड की थी जिसमें इंस्टाग्राम कपल की प्राइवेट पल दिखाए जा रहे थे।
ये भी पढ़े: RCB Squad IPL 2026: RCB की संभावित Playing XI देख फैंस हुए हैरान!
सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत लड़की की वीडियो को मान लिया हीरोइन
दरअसल सोशल मीडिया पर जो Viral MMS 19 minute news video वायरल हुआ और उस वीडियो से जिस लड़की को जोड़कर देखा जा रहा था, दोनों अलग थे। इसके बारे में सफाई खुद जन्नत ने सोशल मीडिया पर आकर दी.
Sweet Jannat के नाम से मेघालय के महेंद्रगंज की एक लोकल इन्फ्लूएंसर अपना सोशल मीडिया अकाउंट चलाती है। सोशल मीडिया में वो अपने डेली लाइफ के वीडियो शेयर करती है। स्वीट जन्नत 12वीं पास है और उसे इंग्लिश नहीं आती। 27 नवंबर को जैसे ही वीडियो वायरल हुआ 28 नवंबर को जन्नत ने क्लेरिफिकेशन वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो बोल रही थी कि आप पहले मुझे देखिए फिर वायरल वीडियो वही लड़की को देखिए क्या मैं उससे मिलती हूं? नहीं ना!
फिर कमेंट में 19 मिनट वाली बातें क्यों आ रही है? जो लड़की वायरल हुई है वो इंग्लिश में बात कर रही है और मैं तो 12वीं भी मुश्किल से पास की है। चलो ठीक है फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं लेकिन मैं तो फ्री में ही वायरल हो रही हूं।
ये भी पढ़े: Dhurandhar Box Office Collection: 11वे दिन भी कमाई का रिकॉर्ड, Sanju और PK हुई ढेर, हुई Unstoppable
Viral MMS Video Fact Check: आप देखिए ये क्लैरीफिकेशन वीडियो-
Viral MMS Video Fact Check
वीडियो को जब फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि ये AI जेनरेटेड वीडियो है। इस वीडियो के खिलाफ कोई भी आधिकारिक FIR या स्टेटमेंट नहीं है। लेकिन साइबर सेल ने है इस तरह के डिपफेक पर चेतावनी जरूर जारी कर दी है –
- अगर कोई भी वायरल कंटेंट शेयर करता है तो आईटी एक्ट 66 E के तहत 3 साल की जेल हो सकती है।
- अगर किसी भी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है और आपको टारगेट बनाया जा रहा है तो साइबर सेल 1930 पर तुरंत कॉल करें।
- अगर आपको लग रहा है कि वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है तो Hive Moderation जैसे टूल्स का Use कर सकते हैं।
वायरल वीडियो का मतलब ये नहीं होता है कि उसमें जो भी दिखाया जा रहा है वो सच हो इसलिए बहुत जरूरी है कि हम पहले फैक्ट की जांच करें उसके बाद ही किसी तरह का कमेंट करें। जन्नत ने जिस तरह से अपनी आई हुई मुसीबत को हैंडल किया है, वो वाकई में काबिले तारीफ है उसने बिल्कुल निडर होकर क्लेरिफिकेशन वीडियो जारी किया जिसके पास सब की बोलती बंद हो गई, वरना इस तरह की वीडियो के बाद लोग बदनामी के डर से जान तक से हाथ धो बैठे है।
ये भी पढ़े: Watch Couple Honeymoon Viral Video: मनाली में कपल के रोमांटिक मोमेंट्स ने मचाया तहलका!
