Viral Video
WhatsApp Group Join Now

Viral Video: कड़ाके की ठंडक पड़ रही है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी है जहां इतनी सर्दी पड़ती है कि कुछ ही सेकंड में उबलता हुआ पानी जम जाता है। अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो सच में आपकी कंपकपी छूट जाएगी। सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियो आए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं, जहां दुनिया की सबसे ठंडी जगह को दिखाया गया है। आईए जानते हैं ऐसी कौन सी जगह है जहां पर इतनी ठंड पड़ती है कि उबलता पानी भी जम जाता है।

Viral Video को देखकर हो जाएगा ठंडक का एहसास 

Viral Video में जिस जगह को दिखाया गया है, उसका नाम है याकूत्सक। ये दुनिया की सबसे ठंडी जगह है। साइबेरिया के मध्य बसा  ये शहर इतना ठंडा है कि चारों तरफ यहां बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है। बात करें आबादी की तो यहां लगभग 3,55,000 की ही आबादी है।

Boiling Water Freezing in Mid Air (Slow Motion)

माइनस में रहता है याकूत्सक का मौसम 

याकूत्स्क के मौसम की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी के समय वहां पर औसत न्यूनतम तापमान – 42 डिग्री सेल्सियस रहता है। इतना ही नहीं पूरे शहर में 4 घंटे से भी कम धूप निकलती है 1891 में याकूत्सक। शहर में 5 फरवरी के दिन सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जो कि -64.4 डिग्री सेल्सियस था।

ये भी पढ़ें: कल का मौसम: बढ़ेगी ग़लन, छूटेगी कंपकपी, इन 2 राज्यों में शीतलहर, अलर्ट जारी

सर्दियों के समय याकूत्सक  का हाल आपको यह वीडियो बना बता देगा जो @livingtrick_ के नाम से एक पर शेयर किया गया है जहां उबलता पानी ही छोड़िए हर चीज जम जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोगों की सर्दी छूट रही है।

इस वीडियो में आपने देखा एक ऐसा शहर जहां पर मौसम का तापमान माइनस में रहता है। हर एक चीज जमी रहती है तो भला आप शुक्र मनाइए कि आप ऐसे देश में रह रहे हैं जहां इस तरह का मौसम नहीं है और आप सुकून से अपना रोजमर्रा का काम कर पा रहे हैं।