IPL 2025 में काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे Yuzvendra Chahal ने आखिरकार अपने critics को करारा जवाब दिया। PBKS की तरफ से खेलते हुए Chahal ने KKR के खिलाफ अपने IPL career की दूसरी सबसे बेहतरीन spell डाली – 4 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। Mullanpur में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने Shreyas Iyer की टीम को सिर्फ 111 रन पर समेट दिया और मैच को 16 रनों से अपने नाम कर लिया।
PBKS vs KKR Match Highlights:
KKR की शुरुआत बहुत ही खराब रही Quinton de Kock 2 रन बनाये और Sunil Narine 5 रन में आउट हो गए। Ajinkya Rahane और Angkrish Raghuvanshi ने मिलकर 55 रन की पार्टनरशिप बनाई और मैच को संभाल लिया था। लेकिन तभी आया चहल का कहर – Rahane को LBW आउट किया गया, हालांकि बाद में रिप्ले से पता चला कि impact outside off था। अगर review लिया जाता, तो वो not out होते। लेकिन… game बदल चुका था।
Yuzvendra Chahal का जादू:
Ajinkya Rahane के आउट होते ही KKR की पारी बिखर गई-
Venkatesh Iyer जो की 23.75 crore में खरीदे गए थे वो सिर्फ 7 रन बना पाए और Rinku Singh, KKR के सबसे महंगे retained player, वो सिर्फ 2 रन में ही आउट हो गए। Andre Russell ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए, लेकिन उनकी decision-making बहुत कमजोर रही।
Russell की बड़ी चूक:
जब Russell और Harshit Rana क्रीज़ पर थे, उम्मीद थी कि Russell strike अपने पास रखेंगे। लेकिन उन्होंने दो रन लेने के चक्कर में खुद की wicket दांव पर लगा दी, ताकि Rana strike पर आ जाएं। Same over में Marco Jansen ने Rana को आउट कर दिया – और वहीं से KKR की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। Russell ने बाद में चहल को एक-दो छक्के और चौका मारा, जिससे fans को थोड़ी उम्मीद जगी… लेकिन 16वें ओवर में Jansen ने Russell को आउट किया और KKR की कहानी खत्म हो गई।
Yuzvendra Chahal ने न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि critics को भी करारा जवाब दिया –
“18 करोड़ वसूल कर दिए भाई ने!” Fans अब फिर से कहने लगे है।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी ने फिर लिखा इतिहास, 43 की उम्र में दिखा 25 वाला दम!