Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

IPL 2025 में 12 अप्रैल की शाम Abhishek Sharma का बल्ला जैसे किसी जादुई छड़ी की तरह काम कर रहा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में SRH के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी जिंदगी का पहला IPL शतक जड़ दिया, वो भी ऐसे अंदाज में कि हर किसी की नजरें उन पर ठहर गईं। लेकिन इस खास पारी के पीछे जो सबसे खास वजह रही, वो थे उनके Lucky Charm—उनके माता-पिता।

मम्मी-पापा के सामने खेलने का सपना पूरा!

Abhishek Sharma ने मैच के बाद बताया की उनको इस पल का बेसब्री से इंतजार था की उनके मम्मी पापा स्टेडियम में आकार मैच देखें,उन्होंने कहा कि, “मेरे मम्मी-पापा पहली बार इस सीजन में मैच देखने आए थे। पूरी टीम उन्हें लकी मानती है, और आज ये साबित भी हो गया।”

पंजाब किंग्स के खिलाफ चला शतक का तूफान

SRH के लिए खेलने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैदान पर कदम रखते ही पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। Abhishek Sharma ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 55 गेंदों पर कुल 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके लगाए। ये उनका IPL करियर का पहला शतक रहा और उन्होंने इसे अपने Lucky Charm के सामने जड़कर इसे और भी खास बना दिया।

Life Line बनीं दो बड़ी गलतियां?

Abhishek Sharma की इस रिकॉर्ड पारी के दौरान उन्हें दो जीवनदान मिले। पहला 28 रन पर और दूसरा 57 रन पर। इन दोनों मौकों का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। ये दो मिसफील्ड और ड्रॉप कैच पंजाब किंग्स को काफी भारी पड़े।

रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा गए Abhishek Sharma!

  • Abhishek Sharma ने SRH की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक लगाया।
  • IPL इतिहास में सबसे बड़ी भारतीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
  • ट्रेविस हेड के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक पार्टनरशिप को अंजाम दिया।
  • SRH ने 246 रन के टारगेट को सिर्फ 9 गेंदें शेष रहते चेज कर लिया – जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज है।

SRH का ऐतिहासिक रन चेज और पंजाब किंग्स की हार!

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन का पहाड़ खड़ा किया था। लेकिन Abhishek Sharma की तूफानी बल्लेबाजी और ट्रेविस हेड के साथ उनकी साझेदारी ने इस लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया। SRH ने इस बड़े टारगेट को इतनी आसानी से चेज किया कि दर्शक हैरान रह गए।

अभिषेक शर्मा: SRH के नए सुपरस्टार!

इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर Abhishek Sharma ट्रेंड करने लगे। फैन्स से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक हर कोई उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। SRH के लिए अब वो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक फिनिशर, एक गेम चेंजर और सबसे जरूरी – एक भरोसे का नाम बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: LSG vs GT: Nicholas Pooran और Aiden Markram की विस्फोटक पारियों से LSG ने हासिल की लगातार तीसरी जीत!