AUS vs Eng, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एशेज के तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ अब नहीं खेलते नजर आएंगे। मैच शुरू होने के कुछ ही समय पहले ये फैसला लिया गया जो वाकई में काफी परेशान कर देने वाली है। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के एक मजबूत प्लेयर है और उनके इस तरह से टीम से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें प्लेईंग 11 से बाहर कर दिया गया?
AUS vs Eng, 3rd Test से क्यों बाहर हुए स्टीव
एशेज सीरीज 2025 में इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे चल रही है। एशेज सिरीज का तीसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा और ऐसे में स्टीव स्मिथ का बाहर जाना वाकई में काफी परेशान कर देने वाला है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर स्मिथ को AUS vs Eng, 3rd Test Match से बाहर क्यों जाना पड़ रहा है? दरअसल एडिलेड में जारी सिरीज के तीसरे एशेज टेस्ट मैच( AUS vs Eng, 3rd Test) से पहले ही स्टीव स्मिथ को मतली और चक्कर जैसे लक्षण आने लगे, जिससे उन्हें इस मैच से बाहर कर दिया गया है। आखिरी समय में प्लेइंग 11 में बदलाव करना वाकई में परेशान करने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये पुष्टि की गई है कि कुछ दिनों पहले से ही स्मिथ को चक्कर और मतली जैसी समस्या आ रही थी इसलिए चिकित्सा टीम ने उन्हें खेलने से रोकने की सलाह दी।
स्मिथ की जगह लेगा ये प्लेयर
ऑस्ट्रेलिया की टीम से स्मिथ के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा था की टीम में उनकी जगह कौन लेगा तो हम आपको बता दें टीम में उस्मान ख्वाजा की फिर से वापसी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने कहा कि “स्टीव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ है। जब आज सुबह आकर उन्होंने टॉस करने की कोशिश की तो उन्हें लगा कि वो इस मैच के लिए फिट नहीं होंगे इसलिए वो इस मैच से बाहर जा रहे हैं लेकिन हमारे पास उस्मान जैसे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं।”
AUS vs Eng, 3rd Test Match England Playing XI
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ज़ैक क्रॉली, ओली पोप, बेन डकेट, जो रूट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, और जोश टंग।
ये भी पढ़ें: RCB Squad IPL 2026: RCB की संभावित Playing XI देख फैंस हुए हैरान!
AUS vs Eng, 3rd Test Match Australia Playing XI
पैट कमिंस (कप्तान), जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा,जोश इंग्लिस, मिशेल स्टार्क, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
