Ben Duckett 1 Minute 18 second Viral Video
WhatsApp Group Join Now

Ben Duckett 1 Minute 18 second Viral Video: आजकल इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एशेज सिरीज खेलने गई है लेकिन अब टीम कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है। इसके पीछे का कारण है टीम के प्लेयर्स का जमकर शराब पार्टी करना। एशेज सिरीज इंग्लैंड की टीम तीन मैचों के बाद हार चुकी है। किसी भी प्लेयर का प्रदर्शन काबिले तारीफ नहीं रहा, लेकिन इंग्लैंड टीम के प्लेयर इस वीडियो के बाद आलोचना का शिकार होने लगे। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला? 

Ben Duckett 1 Minute 18 second Viral Video 

इंग्लैंड की टीम पर उंगलियां उस समय उठने लगी, जब टीम के बल्लेबाज बेन डकेट और जैकब बेथेल जैसे स्टार खिलाड़ी नशे में धुत नजर आए। Social media प्लेटफार्म X पर Ben Duckett 1 Minute 18 second Viral Video में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि Ben Duckett अपने होटल के कमरे में वापस जाने को लेकर कन्फ्यूज नजर आ रहे है। ऐसे में लोग भी उनकी मौजूदगी का फायदा उठा रहे हैं उनसे शरारतें करते नजर आ रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड तक वापस जाने के लिए टैक्सी चाहिए? देखिए यह वायरल वीडियो:

Night Club Party Video Viral 

Ben Duckett 1 Minute 18 second Viral Video के साथ-साथ Zaikab Bethel 7 Second Viral Video भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जिसमें कई वीडियो में युवा ऑलराउंडर वेपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक दूसरे वीडियो में वो नाइट क्लब में एक अनजान व्यक्ति के साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के द्वारा की गई ये हरकत वाकई में शर्मनाक है, इसके बाद पूरी की पूरी इंग्लैंड टीम कंट्रोवर्सी में फंस चुकीहै।

क्या कहना है मैनेजिंग डायरेक्टर का? 

Ben Duckett 1 Minute 18 second Viral Video और Zaikab Bethel 7 Second Viral Video, के बाद इंग्लैंड मैच टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा बोर्ड नूसा में एशेज के बीच टीम के ब्रेक के दौरान ज्यादा शराब पीने वाली  वायरल खबरों की जांच की जाएगी। उन्हें शराब पीने से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन ज्यादा शराब पीना खतरनाक है यह आपके परफॉर्मेंस पर असर डाल सकता है। 

पहले भी मिल चुकी है चेतावनी 

इंग्लैंड की पूर्व ओपनर की तरफ से कंफर्मेशन मिली है कि पहले भी इस तरह की घटनाओं की जांच की जा चुकी है, जिसमें जैकब बेथल से जुड़ी सोशल मीडिया की क्लिप वायरल हो रही थी और उन्हें इनफॉर्मल चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन फॉर्मल कार्रवाई अभी बाकी है।