IPL 2025 में रोमांच चरम पर है और हर मैच के साथ IPL 2025 Points Table में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह हिल गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर जहां IPL 2025 Points Table में टॉप पर जगह बना ली है, वहीं पंजाब किंग्स की हार ने उसे टॉप-4 से बाहर कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स की तीसरी जीत – टेबल पर कब्जा
शनिवार को पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/6 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 158/5 रन ही बना सकी।
यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत रही, और इसी के साथ IPL 2025 Points Table में उसने नंबर-1 पोजीशन अपने नाम कर ली है। इस जीत से DC का नेट रन रेट भी बेहतर हुआ है, जो प्लेऑफ की रेस में बेहद अहम भूमिका निभाएगा।
पंजाब किंग्स को करारा झटका – टॉप-4 से बाहर
दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/4 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 155/9 रन ही बना सकी और 50 रनों से मुकाबला हार गई।
इस हार के बाद पंजाब को IPL 2025 Points Table में भारी नुकसान हुआ है और टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत रही, जिससे वो सीधे सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
IPL 2025 Points Table का ताज़ा हाल
आइए नजर डालते हैं अभी तक के IPL 2025 Points Table पर –
CSK और PBKS को करना होगा वापसी का इंतज़ार
CSK, जिसने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है, IPL 2025 Points Table में 9वें पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं PBKS को भी अब अपने आने वाले मुकाबलों में जबरदस्त खेल दिखाना होगा ताकि वो फिर से टॉप-4 में जगह बना सके।
IPL 2025 Points Table की यह उठा-पटक आगे भी जारी रहेगी क्योंकि हर टीम अब प्लेऑफ की रेस में एक-एक जीत के लिए संघर्ष कर रही है।
मुकाबले अभी बाकी हैं!
IPL का रोमांच हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को बांधे हुए है। लेकिन इस बार IPL 2025 Points Table ने शुरुआती ही मैचों में जो उलटफेर दिखाए हैं, उससे साफ है कि आगे क्या होगा कहना मुश्किल है!
अब देखना होगा कि अगले मैचों में कौन-सी टीम आगे निकलती है और कौन-सी पीछे रह जाती है। लेकिन एक बात तय है – IPL 2025 Points Table आने वाले हफ्तों में और भी धमाकेदार मोड़ लेने वाला है।
ये भी पढ़ें: Royals vs Kings IPL 2025: जोफ्रा आर्चर का डबल अटैक, राजस्थान ने किया पंजाब पर पलटवार