Dhoni
Dhoni

IPL 2025 में CSK vs KKR का मुकाबला एक ऐतिहासिक पल बन गया जब एमएस धोनी ने करीब डेढ़ साल बाद दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली। लेकिन इस मैच की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि टॉस हारकर भी धोनी बेहद खुश नजर आए।

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ की कोहनी में लगी गंभीर चोट के चलते वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, और इस वजह से धोनी की दोबारा कप्तान के तौर पर वापसी हुई। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया जहां दर्शकों की निगाहें सिर्फ एक चेहरे पर टिकी थीं – “थाला” एमएस धोनी।

टॉस हारे लेकिन गेम प्लान में मिली जीत

CSK vs KKR मैच में टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान आपने सैन थे जियसे ही टॉस हुआ टॉस जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे बिना  देर किए पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, अब दिलचस्प बात ये थी कि धोनी भी यही चाहते थे।

धोनी ने खुशी-खुशी बताया कि वो पहले बैटिंग ही करना चाहते थे, क्योंकि पिछली हारों में चेस करते समय टीम पर मिडिल ओवरों में काफी दबाव बन गया था। उन्होंने कहा कि चेपॉक की पिच स्लो हो जाती है, इसलिए बेहतर है पहले बैटिंग कर मजबूत स्कोर खड़ा किया जाए।

धोनी की वापसी बनी मैच की शान

CSK vs KKR एक लंबे गैप के बाद जब धोनी फिर से पीली जर्सी में कप्तानी करते नजर आए, तो हर चेहरा मुस्कुराया, उनके चेहरे की चमक साफ बता रही थी कि कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें दोबारा मिलना उनके लिए भी बेहद खास है।

प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, CSK का डेब्यू स्टार

CSK vs KKR टीमों में दिखा बदलाव।

CSK की ओर से:

  • कप्तान ऋतुराज की गैरमौजूदगी में राहुल त्रिपाठी को शामिल किया गया।
  • पेसर मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कम्बोज को पहली बार IPL डेब्यू का मौका मिला।

KKR की टीम में:

  • मोईन अली की एंट्री हुई जो पहले खुद चेन्नई टीम का हिस्सा रह चुके हैं और चेपॉक पिच को बखूबी समझते हैं।

CSK vs KKR: प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):
एमएस धोनी (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: Vipraj Nigam: मिट्टी से निकला क्रिकेट का चमकता हीरा,धोनी भी नहीं पहचान पाए!