Dhanashree Verma Throwback Video viral
Dhanashree Verma Throwback Video viral

Dhanashree Verma Throwback Video viral: Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की तलाक की अफवाहें सुर्खियों में है, इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद लोगों के अजीबोगरीब कमेंट्स आने शुरू हो गए। शोशल मीडिया पर अक्सर इस कपल को कुछ अजीबोगरीब पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है, इसी बीच Dhanashree Verma Throwback Video viral हुआ जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री काफी अमेजिंग लग रही है। आईए जानते हैं लोगों ने इस वीडियो पर कैसे कमेंट किये? 

Dhanashree Verma Throwback Video viral 

हाल में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो सामने आया जिसमें चहल ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि हर लड़ाई की बात Dhanshree उनसे एक डायमंड की डिमांड करती थी। झलक दिखलाजा सीजन 11 का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है। जब धनश्री ने झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट किया था तो युजवेंद्र चहल उनसे मिलने आए थे। शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने दोनों को एक खेल में भाग लेने बुलाया जिसमें 10 सेकंड के अंदर अनुमान लगाना था की प्ले कार्ड पर लिखा रहस्यमई शब्द क्या है। जब Dhanshree की बारी आई तो उन्होंने प्ले कार्ड पर हीरा लिखा था जैसे ही दोनों ने इसका उत्तर दिया तो Yuzvendra Chahal उनसे मजाक में रहते दिखाई दिए कि जो आप हमेशा डिमांड करती हैं। इस पर धनश्री उन्हें हैरानी से देखने लगी। 

ये भी पढ़ें: ENG vs AFG Champions Trophy 2025: इंग्लैंड नहीं खेलेगा सेमीफाइनल, अफगानिस्तान ने रच दिया इतिहास

Dhanashree Verma Throwback Video viral हेटर्स ने किया ऐसे कमेंट्स

फिलहाल धनश्री वर्मा और Yuzvendra Chahal का तलाक नहीं हुआ है लेकिन दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वकील ये दावा कर रहे हैं कि कोर्ट उनके तलाक के केस पर अभी विचार कर रहा है। इस वीडियो में लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि धनश्री वर्मा कितनी डिमांडिंग है। इसके अलावा लोग यह भी कमेंट कर रहे है। 

ऑनलाइन डांस क्लास से शुरू हुई थी लव केमिस्ट्री

Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की लोव Story की शुरुआत एक Online Dance Class के दौरान हुई। आपको बता दे Dhanashree Verma पेशे से डांसर, कोरियोग्राफर और डॉक्टर हैं। लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने के लिए Yuzvendra Chahal ने Dhanashree की क्लास ज्वाइन की थी और तब उनकी बातचीत शुरू हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2020 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई लेकिन हाल फिलहाल उनके बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों ने तलाक संबंधित याचिका कोर्ट में डाल दी है, इस पर कोर्ट विचार कर रही है। 

ये भी पढ़ें: Govinda Affair News: इस Actress की वजह से टूट सकती है Sunita-Govinda की 37 साल की शादी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *