Test Cricket History में ऐसा पहली बार हुआ है जो आज तक कभी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नहीं देखा गया। जी हां! हम बात कर रहे हैं पर्थ टेस्ट मैच की जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है और इन दो दिनों में बहुत से रिकॉर्ड बन गए हैं लेकिन आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं वो पूरे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ। 

Test Cricket History का दुर्लभ संयोग 

जिस दुर्लभ संयोग की बात हम कर रहे हैं वो ये है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान तीन पारियों तक किसी भी टीम ने एक भी रन नहीं बनाया और विकेट भी गिर गया। जी हां! इंग्लैंड की पहली पारी में मिचेल स्टार्क की तरफ से जैक क्रोली का विकेट लिया गया और उसे समय तक इंग्लैंड के स्कोर बोर्ड में एक भी रन दर्ज नहीं हुए थे। वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रही जैक वेदर लैंड को जोफ्रा आर्चर ने पहली पारी में आउट किया उस समय भी ऑस्ट्रेलिया के रनों के खाते की शुरुआत नहीं हुई थी। मैच की तीसरी और इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान एक बार फिर से जैक वेदरल्ड को डक पर आउट किया गया, इस तरह से देखा जाए तो तीनों पारियों में एक भी रन बनाने से पहले ही विकेट गिर गए। ऐसा नजारा टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री (Test Cricket History) में कहीं नहीं देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया की टीम सिमटी 132 रनों में ही 

पहली पारी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) दोनों ने ही बहुत खराब प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम मात्र 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए 172 रन बनाना एक आसान टारगेट था लेकिन टीम इतनी आसान लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और पूरी टीम 132 रनों में ही सीमेंट गई। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। कंगारू टीम से एलेक्स केरी ने 46 रन बनाए जो पूरी टीम में सबसे ज्यादा थे। 

इस अंग्रेज बल्लेबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज 

एशेज टेस्ट सीरीज को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रही है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक के लिए ये टेस्ट मैच वाकई में काफी शर्मनाक रहा क्योंकि दोनों ही पारियों में वो बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। इतनी खराब बल्लेबाजी शायद ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में की हो। एशेज की इतिहास में 66 साल बाद ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में कोई सलामी बल्लेबाज एक भी रन बनाकर आउट हुआ हो।

इंग्लैंड टीम 40 रन की बढ़त पर 

जहां इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 172 रन का टारगेट रखा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से देखा जाए तो पूरे 40 रन की बढ़त पर है इंग्लैंड की टीम, अब देखना ये है कि पर्थ में होने वाली ये सीरीज किस टीम के नाम होगी।