Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट के जगत में हर साल कई नए चेहरे सामने आते हैं, लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कम समय में चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। ऐसे ही एक नाम हैं हर्षित राणा (Harshit Rana)। साल 2025 में हर्षित राणा न सिर्फ अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे, बल्कि आलोचना, सोशल मीडिया ट्रोलिंग और ICC कार्रवाई के कारण भी खबरों में बने रहे। लेकिन अब इस क्रिकेट के सितारे ने कर दिया है कमाल, और दे दिया आलोचकों को तगड़ा जवाब। आइए जानते हैं पूरा मामला:
Harshit Rana का सफर
हर्षित राणा एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई। वो तेज रफ्तार, बाउंस और अलग-अलग वैरिएशन की बॉलिंग करते हैं और यही उनकी खासियत है। उनके इसी खासियत की वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का अहम खिलाड़ी मान रहा है। वर्ष 2025 में हर्षित राणा को भारतीय टीम में लगातार खेलने के मौके मिले। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। डेथ ओवरों में भी हर्षित राणा ने अद्भुत गेंदबाजी कर कप्तान का भरोसा जीता। हालांकि कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन युवा खिलाड़ी के तौर पर उनका योगदान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Ban Controversy: बाप रे बाप! BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL 2026 खेलने से किया बैन?
जब हुई सोशल मीडिया ट्रोलिंग
Social Media पर हर्षित राणा के प्रदर्शन को नजरंदाज करके ट्रोलिंग की गई। कुछ पूर्व खिलाड़ियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्हें जरूरत से ज्यादा मौके मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके चयन को कोच गौतम गंभीर से जोड़कर देखा, जिसे लेकर बहस शुरू हो गई। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखना जरूरी होता है।
ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन
Tribune / ESPN रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में Rana पर ICC Code of Conduct उल्लंघन का टिप्पणी आई है और उन्हें reprimand (आस्था पत्र) तथा demerit point दिया गया है, क्योंकि उन्होंने विकेट लेने के बाद Dewald Brevis की तरफ एक Gesture किया था।
दिया ट्रोलर्स को जवाब:
Harshit Rana Trolling के समय बिल्कुल शांत रहे, लेकिन इंडियन टीम का ये सितारा तब चमका जब South Africa के खिलाफ पहले ODI में उन्होंने 3 विकेट लिए। उनके इस तरह के प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब मिल गया। Harshit Rana ने खुद इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वे केवल अपने प्रदर्शन पर फोकस रखते हैं उनको ट्रोलिंग से कोई फरक नहीं पड़ता।
ये भी पढ़ें: LIC Home Loan Low Interest Rate : अब EMI में मिलेगी बंपर राहत! कम ब्याज दरों पर मिलेगा होम लोन
